नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री, लालकृष्ण आडवाणी की तबियत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आडवाणी को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
इससे पहले, अगस्त 2024 में भी आडवाणी को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था, जबकि जून में उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उस दौरान आडवाणी को यूरोलॉजी विभाग में डॉ. अमलेश सेठ की देखरेख में भर्ती किया गया था।
बता दें, लालकृष्ण आडवाणी ने इस वर्ष 8 नवंबर को उन्होंने अपना 98वां जन्मदिन मनाया। आडवाणी भारतीय राजनीति के एक सशक्त स्तंभ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रमुख नेताओं में उनका अहम स्थान है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आडवाणी अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी स्थिति में सुधार की उम्मीद है।