नई दिल्ली। टीवी देखने का खर्च 1 फरवरी 2025 से बढ़ने जा रहा है। भारत में पेड डीटीएच (Direct to Home) सेवा लेने वाले सब्सक्राइबर्स को अब अधिक पैसे चुकाने होंगे, क्योंकि प्रमुख टीवी ब्रॉडकास्टर्स ने चैनल पैक की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
बढ़ोतरी का कारण-
चैनल्स के दाम बढ़ाने के पीछे का कारण कंटेंट की लागत में लगातार बढ़ोतरी है। टीवी ब्रॉडकास्टर्स का कहना है कि विज्ञापनों से होने वाली आय में कमी आने की वजह से चैनल्स की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, ताकि वे अपनी कंटेंट की गुणवत्ता को बनाए रख सकें। इसके अलावा, ऑपरेटिंग लागत में भी इजाफा हुआ है, जिससे यह कदम उठाना पड़ा।
कितनी होगी बढ़ोतरी-
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) ने अपने चैनल पैक की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसके साथ ही जियोस्टार ने भी अपनी चैनल पैक की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।
कीमतों में बदलाव-
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI): ‘हैप्पी इंडिया स्मार्ट हिंदी पैक’ की कीमत 48 रुपये से बढ़ाकर 54 रुपये कर दी गई है।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL): ‘फैमिली पैक हिंदी SD’ की कीमत 47 रुपये से बढ़ाकर 53 रुपये कर दी गई है। इस पैक में अब इंग्लिश एंटरटेनमेंट चैनल जी कैफे भी शामिल किया गया है।
पेड टीवी यूजर्स की संख्या में गिरावट-
भारत में पेड टीवी सब्सक्राइबर्स की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2024 तक डिश टीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी, टाटा प्ले और सन डायरेक्ट के पेड एक्टिव सब्सक्राइबर्स की संख्या 120 मिलियन से घटकर 100 मिलियन हो गई है।