बैकुंठपुर: नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों की शुरुआत के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड क्र-01 से लेकर वार्ड क्र-20 तक के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण और अन्य विकास कार्यों का श्रीगणेश किया गया।
वार्ड क्र-01 हर्रापारा में सीसी सड़क और रिटर्निंग वॉल निर्माण का भूमिपूजन किया गया, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा वार्ड क्र-04 खुटहन पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन हुआ, जो क्षेत्रीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा।
वार्ड क्र-05 सिविल लाइन में सीसी सड़क के चौड़ीकरण का कार्य आरंभ किया गया, जिससे यहां के यातायात में सुगमता आएगी। वहीं, वार्ड क्र-06 जैन मंदिर के सामने आरसीसी नाली निर्माण का काम भी शुरू किया गया, जिससे जल निकासी में सुधार होगा।
वार्ड क्र-09 महलपारा में आरसीसी नाली और ड्रेन कवर निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ। इस कार्य से बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा, वार्ड क्र-12 नगर पालिका के सामने सीसी सड़क और सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया, जिससे इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी।
वार्ड क्र-14 में फव्वारा चौक से जिला चिकित्सालय तक और बिल्लू ठेला से कचहरी तिराहा तक नाली निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। इसी तरह, वार्ड क्र-15 में मुक्तिधाम के पास रिटर्निंग वॉल और सौंदर्यीकरण कार्य का भी भूमिपूजन किया गया।
वार्ड क्र-17 नया बस स्टैंड से SECL तिराहा तक नाली निर्माण, वार्ड क्र-19 जुनापारा में देवालय में शेड और सीसी सड़क निर्माण और वार्ड क्र-20 ज्ञानकुंज स्कूल के सामने सीसी सड़क निर्माण का कार्य भी प्रारंभ किया गया। इन सभी कार्यों से क्षेत्र के नागरिकों को अनेक सुविधाएं प्राप्त होंगी।
इस भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय दुबे, उपाध्यक्ष आशीष यादव, पार्षद भानु पाल, अनिल खटीक, अवधेश सिंह, संजय जायसवाल, धीरज शिवहरे, श्रीमती ममता गोयन, श्रीमती शिल्पा गुप्ता, श्रीमती रीमा जायसवाल, श्रीमती साधना जायसवाल, अंकित गुप्ता, इंजीनियर व ठेकेदार समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
इस भूमिपूजन कार्यक्रम से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।