नई दिल्ली:– विटामिन डी अगर हमारे शरीर में न हो तो हम ज्यादा दिनों तक जिंदा ही नहीं रह पाएंगे. विटामिन अगर न हो तो कैल्शियम और फास्फोरस के अवशोषण नहीं होगा जिससे हड्डियों और दांतों की मजबूती नहीं आएगी. विटामिन डी हमारे शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाता है जिससे शरीर संक्रमण और बीमारियों से बचा रहता है. विटामिन डी हार्ट और ब्लड वैसल्स को हेल्दी रखने में मदद करता है. विटामिन डी की कमी से डिप्रेशन, एंग्जायटी और अन्य मानसिक बीमारियां हो सकती है. यह प्रेग्नेंट महिलाएं और मांसपेशियों के लिए भी महत्वपूर्ण विटामिन है. इसलिए विटामिन डी के महत्व को समझा जा सकता है. विटामिन डी का सबसे बड़ा स्रोत सूरज की रोशनी है लेकिन मुश्किल यह है भारत में इतनी धूप के बावजूद 91 प्रतिशत लोगों में विटामिन डी की कमी है. इसके कारण है लेकिन यह समझना जरूरी है कि धूप से किस आप विटामिन डी को सबसे ज्यादा प्राप्त कर सकते हैं.
सुबह 7 बजे नहीं मिलेगा विटामिन डी
टीओआई की खबर के मुताबिक आमतौर पर लोगों की यह धारणा रहती है कि सुबह 7 बजे सूरज की रोशनी से सबसे ज्यादा विटामिन डी को प्राप्त किया जा सकता है.लेकिन यह बात गलत है. इसका कारण है कि सुबह 7 बजे सूर्य को कोण धरती की तरफ बहुत कम होता है इस कारण सूर्य की रोशनी भी धरती को कम मिलती है. इस समय सूर्य से निकले अल्ट्रावायलेट रेज फिल्टर हो जाता है. इसलिए सुबह 7 बजे सूरज की रोशनी में उतना पावर नहीं होता जितना होना चाहिए.
फिर सही समय क्या है
रिपोर्ट के मुताबिक सूरज की रोशनी के सही समय को लोग गलत तरीके से समझते हैं. ऐसे में आपको यह जानना चाहिए सूरज की रोशनी से विटामिन डी को प्राप्त करने का सबसे उपयुक्त समय सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच का है. इस समय विटामिन डी का सिथेंसिस हमारी स्किन सबसे ज्यादा करती है. इस समय सूरज का कोण हमारी धरती के मैक्सिमम सीध में रहता है जिससे अल्ट्रावायलेट रेज भी सबसे ज्यादा पहुंचता है. इस समय सूरज की रोशनी शरीर को बहुत तेज भी नहीं लगती और शरीर को एब्जॉर्व भी आसानी से हो जाता है. इसलिए सुबह 10 से 12 बजे के बीच धूप में विटामिन डी के लिए रहना सबसे ज्यादा उपयुक्त है.