फरीदाबाद: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को एक बड़ा झटका देते हुए उनके फरीदाबाद स्थित प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने फरीदाबाद में खरीदी गई 1000 एकड़ जमीन की चकबंदी प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाने का आदेश दिया है।
बाबा रामदेव ने इस जमीन पर एक बड़े प्रोजेक्ट की योजना बनाई थी, लेकिन चकबंदी प्रक्रिया के चलते यह प्रोजेक्ट अटक गया है। अदालत ने प्रशासनिक और कानूनी विवादों के चलते यह आदेश पारित किया है।
अब इस मामले में आगामी कार्यवाही के लिए उच्च न्यायालय द्वारा की गई सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद प्रोजेक्ट का भविष्य तय होगा।