सुनील सिंह की कलम
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम लोलेसरा में मोबाइल विस्फोट की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मंगलवार को 17 वर्षीय नीतीश कुमार वर्मा के पैंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक गर्म हुआ और फिर तेज धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेज धमाके से झुलसा युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब नीतीश सोमनाथ मेला जाने की तैयारी कर रहा था। अचानक उसे जेब में गर्मी महसूस हुई, और जब उसने मोबाइल निकालने की कोशिश की, तो तेज धमाके के साथ मोबाइल फट गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि नीतीश के पैर का एक हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया।
अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
परिजनों ने तुरंत नीतीश को बेमेतरा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने में समय लग सकता है।
मोबाइल विस्फोट का कारण अज्ञात
मोबाइल फोन फटने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि ओवरहीटिंग, बैटरी की खराबी या नकली चार्जर के इस्तेमाल के कारण ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।
विशेषज्ञों की सलाह: ऐसे हादसों से बचाव के लिए बरतें सावधानी
मोबाइल विस्फोट जैसी घटनाओं से बचने के लिए मोबाइल विशेषज्ञों ने कुछ जरूरी सावधानियां बताई हैं:
- हमेशा ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें।
- फोन को ओवरचार्जिंग से बचाएं और रातभर चार्जिंग पर न छोड़ें।
- बैटरी गर्म होने या फूलने पर तुरंत बदलवाएं।
- अत्यधिक गर्मी वाले स्थानों और सीधी धूप से मोबाइल को दूर रखें।
- जेब में मोबाइल रखने से पहले ध्यान दें कि फोन बहुत गर्म तो नहीं हो रहा।