Advertisement Carousel

ऐशबाग आरओबी में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 8 इंजीनियर निलंबित, निर्माण एजेंसी ब्लैकलिस्ट

Business concept.


भोपाल, 28 जून 2025 — ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण में गंभीर तकनीकी खामियों और लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए लोक निर्माण विभाग के आठ इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। साथ ही निर्माण एजेंसी और डिज़ाइन कंसल्टेंट को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कराई गई जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्य अभियंता जी.पी. वर्मा और संजय खांडे, कार्यपालन यंत्री जावेद शकील और शबाना रज्जाक, सहायक यंत्री शानुल सक्सेना (डिज़ाइन), अनुभागीय अधिकारी रवि शुक्ला और उपयंत्री उमाशंकर मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री एम.पी. सिंह के विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ की गई है।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक त्रुटियों का सुधार नहीं हो जाता, आरओबी का लोकार्पण नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में राज्य सरकार का कड़ा संदेश मानी जा रही है।


error: Content is protected !!