डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा – “प्रकृति की आकृति को नशे से नाश कर विकृति की ओर जाने से बचाना है”
रायपुर, 29 जुलाई।
नशा विरोधी जागरूकता को लेकर आज रायपुर के सर्किट हाउस में कार्टून वॉच की ओर से “नशा करना कोई शान की बात नहीं” विषय पर ऑन-द-स्पॉट कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से आए छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और सोच को काग़ज़ पर उकेरते हुए सामाजिक संदेश दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा कि “नशा युवाओं को बर्बादी की ओर ले जा रहा है। हम प्रकृति की सुंदरता को नशे से नष्ट कर रहे हैं और इसे विकृति की ओर ढकेल रहे हैं।” उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्टून सिर्फ देखने के लिए नहीं, बल्कि उसके पीछे के संदेश को आत्मसात करने की ज़रूरत है। डॉ. शर्मा ने भी अन्य अतिथियों के साथ मिलकर स्वयं कार्टून बनाकर सहभागिता निभाई।
प्रतियोगिता में अपेक्षा ठाकुर ने प्रथम, सौम्य देशमुख ने द्वितीय और प्रतिभा बघेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान नशे के दुष्प्रभावों पर देशभर के चर्चित कार्टूनिस्टों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसने दर्शकों को सोचने पर विवश किया। इस मौके पर कार्टून वॉच मैगज़ीन के नए अंक का विमोचन भी हुआ।
इस अवसर पर सीएसआईडीसी के चेयरमैन राजीव अग्रवाल, छत्तीसगढ़ एपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदार गुप्ता, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, कवियत्री श्रीमती शशि दुबे, आयोजक त्रिंबक शर्मा एवं श्रीमती आरती शर्मा सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
