प्रदेश प्रवक्ता डॉ. किरण बघेल ने साफ किया : कोई भी पात्र महिला इस योजना के लाभ से वंचित न रहे, इसलिए सरकार ई-केवाईसी करा रही
महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त महिलाओं के खाते में अंतरित किए जाने पर मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त किया डॉ. (श्रीमती) बघेल ने
रायपुर
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. (श्रीमती) बघेल ने गुरुवार को यहाँ एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस ब्रीफ में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के लोग कहते थे कि महतारी वंदन योजना लागू नहीं होगी, किसी को पैसा नहीं मिलेगा। फिर भाजपा चुनाव जीती तो कांग्रेस को लोग कहने लगे कि पैसा नहीं मिलेगा। महतारी वंदन योजना की पहली एवं दूसरी किश्त देने के बाद भी कांग्रेस पार्टी कह रही थी कि अब अगली किश्त नहीं मिलेगी। उसके बाद भी मिल गई तो कहने लगे कि लोकसभा चुनाव के बाद नहीं मिलेगी। लोकसभा चुनाव के बाद भी किश्त मिल गई, तो कांग्रेस के लोग कहने लगे कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद यह राशि नहीं मिलेगी। वह राशि भी नतीजे आने के बाद प्रदेश की महिलाओं को मिल गई। महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने हर बार झूठ बोला, इसके लिए कांग्रेस के सारे नेताओं को छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए। अब इस योजना में ई-केवाईसी कराए जाने पर कांग्रेस के लोग फिर झूठ बोलकर भ्रम फैलाने की शर्मनाक हरकत कर रहे हैं। डॉ. (श्रीमती) बघेल ने स्पष्ट किया कि ई-केवाईसी इसलिए कराई जा रही है ताकि कोई भी पात्र महिलाएँ इस योजना से छूटे मत और जो महिलाएँ अब दुनिया में नहीं है उनका नाम काटा जाएगा। इसके साथ ही इस बीच जिनका विवाह हुआ है, उनका नाम भी महतारी वंदन योजना में जोड़ा जाएगा।
