Advertisement Carousel

नंदनी थाना क्षेत्र में ATM चोरी की सनसनीखेज वारदात


भिलाई।
नंदनी थाना क्षेत्र के ननकट्टी इलाके में देर रात चोरों ने एक एटीएम मशीन चोरी करने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार चोरों ने TATA 407 वाहन की मदद से एटीएम को उखाड़कर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उसी दौरान मकान मालिक की नींद खुल गई। शोर सुनकर जागे मकान मालिक ने जब बाहर देखा, तो चोर ATM और वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।


सूचना मिलते ही नंदनी पुलिस मौके पर पहुंची और TATA 407 वाहन व ATM मशीन को जब्त कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि TATA 407 गाड़ी गनियारी चौकी क्षेत्र के जेवरा सिरसा से चोरी की गई थी।


चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले ATM कक्ष के CCTV कैमरों पर स्प्रे मारकर फुटेज मिटाने की कोशिश भी की थी। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों की CCTV फुटेज खंगाल रही है और फरार चोरों की तलाश तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!