Advertisement Carousel

358 रन भी नहीं बचा पाया भारत: दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से हराया, कोहली और गायकवाड़ के शतक बेकार

Oplus_16908288


रायपुर। भारत ने दूसरे वनडे में अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के दम पर 358/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया, लेकिन विशाल लक्ष्य भी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सका। दक्षिण अफ्रीका ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया और तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाज़ी पूरी तरह फ्लॉप रही।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर रोहित शर्मा 14 और यशस्वी जायसवाल 22 रन ही बना सके, लेकिन इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने पारी संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की धमाकेदार साझेदारी की।

गायकवाड़ ने मात्र 77 गेंदों में अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया और कुल 105 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने अपनी लय बरकरार रखते हुए 93 गेंदों में 102 रन जड़े, यह उनका लगातार दूसरा और कुल 53वां वनडे शतक रहा। अंत में कप्तान केएल राहुल ने 66 और जडेजा ने तेज़ 24* रन बनाते हुए स्कोर 358 तक पहुंचाया।


359 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत संतुलित रही और भारतीय गेंदबाज़ शुरू से ही लय नहीं पकड़ सके। अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने बिना अधिक जोखिम लिए रन गति बनाए रखी और भारतीय गेंदबाज़ों पर लगातार दबाव बनाया। कप्तान एडेन मार्करम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए आक्रामक और नियंत्रित पारी खेली और भारत की जीत की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम ओवरों में मैच अपने नाम किया और 4 विकेट रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत के लिए यह हार कई सवाल छोड़ गई है। बल्लेबाज़ी शानदार रही, लेकिन गेंदबाज़ी प्रदर्शन लगातार चिंता का कारण बनी हुई है। डेथ ओवर्स में लाइन-लेंथ बिगड़ने और सही गेंदबाज़ी रणनीति की कमी साफ़ दिखाई दी। 350+ स्कोर बनाने के बाद भी हार टीम प्रबंधन के सामने बड़ा संकेत है कि सिर्फ रन बनाना काफी नहीं होता, जीत के लिए गेंदबाज़ों को भी मैच जिताने वाला प्रदर्शन करना होगा।


इस मैच के बाद श्रृंखला रोमांचक मोड़ पर पहुँच गई है। अगला और निर्णायक वनडे बेहद अहम होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया गेंदबाज़ी विभाग में क्या बदलाव करती है और अंतिम मुकाबले में वापसी करने में सफल होती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!