नई दिल्ली / आज बीजेपी ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति ने निम्नलिखित नामों का फैसला किया है। आगामी 23 अप्रैल को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के लिए लंबे समय से बहस जारी था। वहीं कांग्रेस ने भी सात राज्यों से अपने 10 राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, जो बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी करते ही सामने आई है।
ऐसा माना जा रहा था कि छत्तीसगढ़ की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए पार्टी सरोज पांडेय को खड़ा कर सकती है, जो अब सही साबित हुआ। उत्तराखंड से राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी पर मुहर लगाते हुए उन्हें भी राज्यसभा के लिए टिकट दिया गया है। इसे लेकर भी सुबह से संशय की स्थिति थी। लेकिन बलूनी को टिकट मिलने की संभावना पहले से ही मजबूत थी।