राजधानी के दो लाख परिवारों का मुफ्त इलाज अटका, तत्काल नए स्मार्ट कार्ड जारी कर व्यवस्था को सुधारने की मांग – नितिन भंसाली
रायपुर / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकरियो की लापरवाही पूर्वक कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए बताया की राजधानी के 2 लाख परिवारों का फ्री इलाज नए स्मार्ट कार्ड जारी नही होने की वजह से अटक गया है। दिल्ली से कार्ड का यूनिक रिक्वेस्ट नम्बर नही आने का बहाना बताकर स्वास्थ्य विभाग के अफसर किनारा कर रहे है। शासन के लोक लुभावने वादे के अनुसार प्रदेश में 1 जनवरी 2018 से स्मार्ट कार्डधारी परिवारों का फ्री इलाज शुरू होना था जो आज दिनांक तक नही हुआ है।
नितिन भंसाली ने बताया कि राजधानी में नए स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया पिछले वर्ष अगस्त माह से शुरू कर दी गई थी। जिसके तहत लोगो ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में आवेदन जमा किये है, जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हुई है जिसकी वजह से राजधानी में रहने वाले जरूरतमंद मरीज पैसों के अभाव में समुचित इलाज से वंचित हो रहे है। नितिन भंसाली ने कहा कि जब राजधानी रायपुर में जहा मुख्यमंत्री से लेकर उनका सारा मंत्रिमंडल ओर प्रशासनिक अमला मौजूद है वहा का ये हाल है तो बाकी प्रदेश के जिलो की क्या स्तिथि होगी इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
नितिन भंसाली ने बताया की पूरे प्रदेश में स्मार्ट कार्ड के माध्यम से लगभग 10 लाख परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा दिए जाने की योजना शासन की है जो मात्र कागजो में सिमट कर रह गई है जो कि बेहद चिंता का विषय है। नितिन भंसाली ने प्रदेश शासन से पूरे प्रदेश में इस समस्या की सुध लेते हुए वार्ड एवं पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के शिविर लगाकर इस समस्या के समाधान की ओर कार्य कर इस समस्या के तत्काल निदान किये जाने की मांग की है।