केशकाल से वीरेंद्र सिरसांट की रिपोर्ट…
केशकाल / किरंन्दुल थाना क्षेत्र के मदाड़ी नाले के पास माओवादीयों ने रविवार को आईडी विस्फोट कर एक्सयुवी वाहन को उडा़ दिया।
जिसमे सात जवानो के साथ केशकाल निराछिन्दली के प्रधान आरक्षक विक्रम यादव भी शहीद हो गये । विक्रम यादव की मौत की खबर मिलते ही परिवार सकते में आ गया और पुरे गांव में मातम छाया रहा। विक्रम यादव का पार्थीव शरीर गृहग्राम निराछिन्दली सोमवार को पहुचा। जहां शहीद विक्रम यादव के घर के बाहर सैकड़ो लोग अन्तीम दर्शन के लिए जुटे रहे। वीर जवान को अन्तीम बिदाई देने जहां उसके परिवार, रिश्तेदार के साथ – साथ पुरा गांव व अास पास के गांव से बडी़ संख्या में लोग पहूचे हुये थे। कोन्डागांव जिले के एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ओैर डिप्टी कमांडेट एक्का शहीद विक्रम यादव को श्रद्धाजंली दी व कांधा देकर अन्तीम विदाई की। साथ ही श्रद्धाजंली देने कई आला अधिकारी पहूचे।
क्षेत्रिय विधायक संत राम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलम भी श्रद्धाजंलि देने पहूचे। पुरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद विक्रम यादव को गार्ड अॉफ अॉनर दिया गया। सामाजिक रितीरिवाज से शहीद के बेटे सौरभ के द्वारा मुखाग्नि दी।
