** रमजान के महीने में महापौर के. डोमरु रेड्डी ने मुस्लिम समुदाय के बहुप्रतीक्षित मॉंग को किया पूरा
** महापौर निधि से दी पोंडी और गेल्हापानी के कब्रिस्तान में 7 लाख की लागत से शेड निर्माण की स्वीकृति
** आजाद नगर के मुक्तिधाम में भी महापौर निधि से होगा शेड का निर्माण
चिरमिरी / महापौर के. डोमरु रेड्डी ने रमजान के पवित्र महीने में क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय को सौगात देते हुए पोंडी और गेल्हापानी के कब्रिस्तान में शेड निर्माण के लिए शहर के मुस्लिम समुदाय के वर्षों पुरानी मॉंग को पूरा करते हुए अपने महापौर निधि से 07 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही आजाद नगर के मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए महापौर निधि से 2.46 लाख रूपये की भी स्वीकृति दी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए महापौर के. डोमरु रेड्डी ने कहा कि इन तीनो कार्यो के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है और जल्द ही यहां निर्माण प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होने चर्चा करते हुए आगे कहा कि मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान का महीना पूरे साल का सबसे पवित्र महीना होता है जिसमे मुस्लिम भाई पूरे माह रोजा रखते हैं। इस मौके पर उनकी इस मूलभूत आवश्यकता वाले इस मांग को पूरा करते हुए हमें भी ख़ुशी हो रही है। महापौर के. डोमरु रेड्डी ने क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगो को ईद की अग्रिम बधाई भी दी है।