Advertisement Carousel

आपातकालीन चिकित्सा सेवा के लिए 24 नये 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ मंत्री ने किया रवाना

00 जशपुर, कोरिया, धमतरी, कोरबा, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, गरियाबंद, रायगढ़, महासमुंद, सरगुजा, बिलासपुर, जांजगीर-चॉपा और कांकेर जिले को मिली सौगात
रायपुर / स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चन्द्राकर ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 24 नये 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह 24 नयी एम्बुलेंस वर्तमान में चल रही पुरानी एम्बुलेंसों जो कि पांच वर्षों से अधिक पुरानी है अथवा तीन लाख किलो मीटर से ज्यादा चल चुकी है, उनका स्थान लेगी।

ज्ञात हो कि विभाग द्वारा क्रम बद्ध तरीकें से पुराने हो रहे एम्बुलेंसों को बदल कर उनके स्थान पर नये एम्बुलेंस एम्बुलेंस के जरिए चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराये जा रहे हैं। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। नयी 108 संजीवनी एक्सप्रेस सेवा जिला जशपुर, कोरिया, धमतरी, कोरबा, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, गरियाबंद, रायगढ़, महासमुंद, सरगुजा, बिलासपुर, जांजगीर-चॉपा और कांकेर जिले में संचालित की जाएगी।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती रानू साहू, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. ए.के.चंद्राकर, संचालक आयुर्वेद डॉ. जी.एस.बदेशा और 108 जीवीके ईएमआरआई के अधिकारी, उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता को आकस्मिक दुर्घटनाओं में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रायपुर एवं जगदलपुर जिले में 36 एंबुलेंस के माध्यम से जनवरी 2011 से सेवा प्रारंभ की थी। अब इसकी संख्या बढ़कर 240 हो गई है। चिकित्सा सुविधा से सुसज्जित संजीवनी एक्सप्रेस निःशुल्क सेवा प्रदान करती है। आगजनी से दुर्घटना, सड़क दुर्घटना की स्थिति में 108 के कॉल सेंटर द्वारा ही फायर ब्र्रिगेड एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित कर 108 एम्बुलेंस सेवा ली जा सकती है। यह नये एंबुलेंस जिला चिकित्सालय जशपुर, मनेन्द्रगढ़ कोरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा धमतरी, हरदीबाजार कोरबा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम गरियाबंद, कुवाकोंड़ा दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, सिविल अस्पताल खरसिया रायगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा महासमुंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल जशपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ढौरपुर सरगुजा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरकण्ड़ा बिलासपुर, सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ रायगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर बिलासपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी मुंगेली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया कवर्धा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा कांकेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलोदा जांजगीर चांपा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर कांकेर, बी.डी. एम. चॉंपा जांजगीर चांपा, जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर सरगुजा, कटघोरा और कोरबा में संचालित करने हेतु स्वास्थ्य मंत्री ने आज राजधानी रायपुर से रवाना किया।

error: Content is protected !!