बलरामपुर-राजपुर से रंजीत सोनी / बलरामपुर जिले में 3 चंदन तस्कर को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली। तीनों तस्कर बाइक से डेढ़ लाख की कीमती चंदन की लकड़ी यूपी के बनारस में बेचने ले जा रहे थे, इसी दौरान बारियों पुलिस ने तीनों को धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिला यूपी, एमपी, झारखंड राज्य की सीमा से लगे होने कारण एक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। देखते हुए एसपी टीआर कोशिमा के निर्देश और एडिशनल एसपी पकंज शुक्ला के मार्गदर्शन पर जिले में अपराधों को रोकने लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। इसी दौरान बारियों पुलिस को सूचना मिली की चंदन तस्करी करने वाला एक अंतर्राज्यीय गिरोह बाइक से चंदन की लकड़ी ले जा रहा है। इसके बाद बारियो पुलिस और साइबर सेल ने बाइक सीजी16 सीएच5491 में सवार तीन लोगों को रोककर जांच की तो उनके पास से 75 किलो वजनी चंदन की लकड़ी के 6 नग मिले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों यूपी के बनारस में लकड़ी को बेचने ले जा रहे थे। पकड़े आरोपियों में सूरजपुर ग्राम सिलफिली निवासी भरोसराम राजवाड़े, कोरिया बैकुंठपुर पटेलपारा निवासी विनय मिंज और जिले के ग्राम लाई निवासी दिनेश टोप्पो शामिल हैं।
इस कार्रवाई में उपनिरीरक्षण रूपेश नारंग, प्रधान आरक्षक शशिशेखर तिवारी, योगेंद्र जायसवाल, सुधीर सिंह, मंगल सिहं सहित अन्य शामिल रहे।