गूगल तेज की तरफ से देश में बड़े ब्रांड जैसे बिग बाजार और अन्य कंपनियों के साथ इस एप के पेमेंट ऑप्शन के तौर पर एड करने की बात चल रही है. गूगल का लक्ष्य 15 हजार से ज्यादा रिटेल स्टोर और 20 हजार से ज्यादा कारोबारियों तक पहुंचने की है.
15 हजार से ज्यादा रिटेल स्टोर तक पहुंचने का लक्ष्य – सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल (Google) ने पिछले दिनों अपने पेमेंट एप गूगल तेज (Google Tez) का नाम बदलकर गूगल पे (Google Pay) कर दिया. गूगल तेज को कंपनी ने पिछले भारत में लॉन्च किया था. इस एप से यूजर्स बैंक अकाउंट को लिंक कर यूपीआई के जरिये भुगतान कर सकते हैं. गूगल पे को कंपनी ने कुछ नए फीचर्स के साथ रीलॉन्च किया है. ऐसे में कंपनी की तरफ से यूजर्स के लिए कुछ आकर्षक रिवॉर्ड स्कीम भी शुरू की गई है. इस स्कीम में आप एक लाख रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं.
गूगल का ‘तेज फर्स्ट एनिवर्सरी ऑफर’ – गूगल तेज के एक साल पूरे होने के मौके पर ‘तेज फर्स्ट एनिवर्सरी ऑफर’ के जरिए गूगल यूजर्स को एक लाख रुपये तक का इनाम जीतने का मौका दे रहा है. यह इनाम ऐसे भाग्यशाली विजेताओं को मिलेगा जो डिजीटल भुगतान के लिए गूगल पे (Google Pay) का इस्तेमाल करते हैं. गूगल के ऑफर को एप पर लिस्टेड कर दिया गया है, यह एप अभी गूगल प्ले स्टोर पर ‘तेज’ नाम से ही उपलब्ध है.
तेज को सितंबर में हो जाएगा एक साल – तेज को सितंबर में एक साल पूरा हो जाएगा. कुछ दिन बाद आप भी उन 50 मिलियन (5 करोड़) यूजर्स में से एक होंगे जो एक लाख रुपये का इनाम जीत सकते हैं. गूगल के इस ऑफर में शामिल होने के लिए आपके गूगल पे एप से कम से कम पांच ट्रांजेक्शन होना जरूरी है. पांच ट्रांजेक्शन 18 सितंबर को सुबह 9 बजे से पहले होना जरूरी है.
पांच ट्रांजेक्शन पूरे होना जरूरी – पांच ट्रांजेक्शन पूरे होने के बाद आप फर्स्ट एनिवर्सरी पर गूगल की तरफ से शुरू किए गए ऑफर में 5 रुपये से एक लाख रुपये तक इनाम में जीत सकते हैं. गूगल की तरफ से कहा गया कि यूजर ने जितने ज्यादा ट्रांजेक्शन किए होंगे, उसे उतने ज्यादा बोनस प्वाइंट मिलेंगे.
इस तरह के ट्रांजेक्शन मान्य – गूगल की तरफ से बताया गया कि यह ऑफर केवल उनके लिए ही होगा जो गूगल पे के जरिए ट्रांजेक्शन करेंगे. ऐसे यूजर्स के पास 1 लाख रुपये तक जीतने का मौका होगा. इस इनाम को पाने के लिए यूजर्स को गूगल तेज यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कर पर्सन-टू-पर्सन ट्रांजेक्शन, दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांजेक्शन और कैश मोड व बैंक अकाउंट के जरिए कारोबारियों को पेमेंट करना होगा.
कुल 5 करोड़ रिवार्ड प्वाइंट – Google Pay ऑफर के तहत कंपनी की तरफ से कुल 5 करोड़ रिवार्ड प्वाइंट दिए जा रहे हैं. यह रिवार्ड प्वाइंट 5 रुपये से 1 लाख के बीच में होंगे. गूगल का दावा है कि कुछ यूजर्स को इनाम की पूरी राशि भी मिलेगी. Google Pay ऑफर के तहत, कंपनी कुल 5 करोड़ रुपये का इनाम दे रही है. इसके अलावा गूगल पे के माध्यम से इंस्टेंट लोन का भी ऑफर किया जा रहा है.
गूगल ने कई बैंकों के साथ करार किया – लोन के लिए गूगल ने कई बैंकों के साथ करार किया है. इस करार के तहत यूजर को सीधे एप से ही आसान और इंस्टेंट लोन मिल जाएगा. गूगल तेज की तरफ से देश में बड़े ब्रांड जैसे बिग बाजार और अन्य कंपनियों के साथ इस एप के पेमेंट ऑप्शन के तौर पर एड करने की बात चल रही है. गूगल का लक्ष्य 15 हजार से ज्यादा रिटेल स्टोर और 20 हजार से ज्यादा कारोबारियों तक पहुंचने की है.
