सरगुजा / की खराब सडके इस बार कांग्रेस के लिए बडा चुनावी मुद्दा बन सकता है। जिसको भुनाने के लिए कांग्रेस ने कसरत शुरू कर दी है। जी हां… कांग्रेस की ऐसी कसरत आज लखनपुर मे देखने को मिली जहां खराब सडक समेत 11 मांगो को लेकर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी. एस. सिंहदेव की अगुवाई मे कांग्रेसियो ने घण्टो चक्का जाम कर दिया।
खैर ये तो पहले से तय था कि इस बार सत्ताधारी दल भाजपा को जिले की खराब सड़कों का खामियाजा भुगतना पडेगा और यही वजह है कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस कोई भी कोर कसर नहीं छोडना चाहती है। पहले अम्बिकापुर शहर से लगी कई सडको की खस्ताहाल सडक को लेकर कांग्रेस ने चक्काजाम और कई अनोखे प्रदर्शन किए, तो इस बार अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग की बद से बदतर हो चुकी सडक को लेकर कांग्रेस ने लखनपुर मे चक्का जाम और प्रदर्शन किया।
बता दे कि इस बार लखनपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले जो प्रदर्शन हुआ उसमे स्थानिय विधायक और नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव भी शामिल हुए और जिले की खराब सडको को रमन, अमन सरकार के फेलुअर बताया और कहा की रमन की सरकार विशुद्ध की निंद्रा में सोए हुए है।
नेता प्रतिपक्ष टी. एस ने मामले में सरकार को फेलुअर बताया। लेकिन हकीकत तो ये भी है कि पिछले 10 साल से वो इस विधानसभा से विधायक है और पिछले कई दशक से वो और उनके परिवार के लोग सरगुजा की राजनीति को कमांड करते रहे है। तो खराब सडको समेत तमाम मुद्दो की थोडी बहुत जिम्मेदारी उनकी भी बनती है।
बहरहाल अम्बिकापुर बिलासपुर सडक की खराब सडक , लखनपुर मे बायपास सडक समेत 11 मांगो को लेकर किए गए इस प्रदर्शन और चक्का से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस ने पहले से अपनी तैयारी कर ली थी। लिहाजा तकरीबन दो घंटे के चक्का जाम के बाद एसडीएम प्रभाकर पाण्डेय के आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त हुआ।
अम्बिकापुर से बिलासपुर, रायगढ और प्रतापपुर जाने वाली मुख्य सड़क निश्चित तौर पर सरगुजा की तीनो विधानसभा मे कांग्रेस का मुख्य चुनावी मुद्दा बन गया है और फिर चुनाव जब बेहद नजदीक हो तो फिर चुनाव मे जनता की नब्ज टटोलने के लिए इस तरह के प्रदर्शन तो अब आय दिन देखने को मिलेंगे।