00 नये मतदाताओं की संख्या 6 हजार 946 कलेक्टर ने किया प्रेस को संबोधित

कोरिया / आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट स्थित स्वान कक्ष में प्रेस को संबोधित किया।

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियेां को बताया कि जिले में इस बार 4 लाख 49 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 6 हजार 946 नये मतदाता षामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची एवं सेवा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रेशन एवं इलेक्टर्स रूल 1960 के तहत जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों एवं कलेक्टोरेट कार्यालय में किया गया है। आम जनता एवं हितधारी व्यक्ति इन कार्यालयों में मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते है। उन्होने बताया कि कोरिया जिले में विषेश संक्षिप्त पुरीक्षण वर्श 2018 संदर्भ तिथि 01.01.2018 की स्थिति में 4 लाख 49 हजार 368 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 2 लाख 27 हजार 318 पुरुष मतदाता एवं 2 लाख 22 हजार 36 महिला मतदाता तथा 14 थर्ड जेंडर और 3 हजार 663 दिव्यांग मतदाता शामिल है। जबकि विशेष संक्षिप्त पुरीक्षण वर्श 2018 के पूर्व कुल 4 लाख 42 हजार 422 मतदाता थे। इनमें 2 लाख 24 हजार 989 पुरूश मतदाता एवं 2 लाख 17 हजार 437 महिला मतदाता शामिल थे।

उन्होने बताया कि उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों तथा राजनैतिक दलों के द्वारा किये जाने वाले व्यय पर कडी निगरानी रखने तथा नगदी, कपड़ा, सामग्री, शराब आदि के वितरण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 15 स्थैतिक निगरानी दल तथा 16 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि निगरानीशुदा तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है तथा अवैध शराब विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के दौरान सभी प्रकार के सभा, रैली, जूलूस, नुक्कड़ सभा का वीडियो निगरानी टीम के माध्यम से वीडियोग्राफी कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को पूर्णतः निश्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के लिए 82 सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की गई है और निर्वाचन दलों को लाने-लेजाने के लिए 150 रूट चार्ट बनाये गये है। उन्होने कहा कि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम सभी 690 मतदान केंद्रों के साथ साथ 92 हाट बाजारों में ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों के वोट डालने की प्रकिया बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी तरह जिले के सभी पंाच विकासखंडों, नगर पालिक निगम चिरमिरी में मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से भी ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों का प्रदर्षन कराया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।