दंतेवाड़ा / खबर है कि दंतेवाड़ा के कुआंकोंडा इलाके में नक्सलियों ने बुलेट प्रूफ गाड़ी को उड़ा दिया गया है और ये गाड़ी भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले की है।
विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमले से विधायक मंडावी और 4 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है।
बता दे कि चुनावी सभा से विधायक सुरक्षा काफिले के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने श्यामगिरी के पास बुलेट प्रुफ गाड़ी को नक्सलियों ने उड़ा दिया।
जानकारी के अनुसार इस ब्लास्ट से गाड़ी की परखच्चे उड़ गए, घटना 4 बजे की बताई जा रही है। सूत्र बताते है कि इस रास्ते से पुलिस ने आने के लिए मना भी किया था।