रायपुर / छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के मजदूर यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के सूरज ने योगेश तिवारी के साथ कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है।
के सूरज योगेश तिवारी के करीबी माने जाते है, के सूरज ने कहा कि जनता कांग्रेस में रहकर साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए मैं और मेरे प्रदेश में गठित तकरीबन 500 कार्यकर्ता कांग्रेस को समर्थन करेंगे। प्रदेश में बसपा नही जीतेगी, जो जीतेगी उसे ही सपोर्ट करेंगे। यह मेरा व्यक्तिगत समर्थन है जो रायपुर जिले में रहेगा। “
इस संबंध में की जनता कांग्रेस के मुखिया अजीत जोगी इस बात से नाराज होंगे पर पूछने पर कहा कि “जोगी जी नाराज नही होंगे और होते है तो उन्हें मनाया जायेगा।”
के सूरज अजीत जोगी और योगेश तिवारी के बेहद करीबियों में से एक है, विधानसभा चुनाव के बाद से जनता कांग्रेस में बवंडर मचा हुआ है। एक – एक करके सारे कार्यकर्त्ता और नेता पार्टी से विदा ले रहे है। के सूरज ने व्यक्तिगत समर्थन देने का फैसला किया है जबकि प्रदेश में जनता कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन है।