Advertisement Carousel

शासकीय कर्मचारी ने की पीएम मोदी पर टिप्पणी, भाजपा ने की कार्यवाही की मांग

कोरिया / प्रदेश में भले ही मतदान सम्पन्न हो गया है लेकिन अभी तक अचार संहिता प्रभावी है और ऐसे में शासकीय कर्मचारियों को बहुत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है। लेकिन इससे उलट जिले के एक शासकीय विभाग में पदस्थ कर्मचारी द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट से भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी के नाम पर गलत टिप्पणी की गई है, जिसे लेकर भाजपा पदाधिकारियो ने कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग की है।

इस बारे में बताया जाता है कि जल संसाधन विभाग बैकुंठपुर में पदस्थ लिपिक जगत नारायण कुशवाहा के द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट से आज ही एक पोस्ट किया गया है जिसमे उनके द्वारा लिखा गया है कि “बीजेपी वाले चमचे कहाँ गये आपका लीडर चौकीदार झोला मांग रहा है, उनका कहना मेरे जाने का टाइम आ गया, जाएगा तो मोदी ही”। एक शासकीय कर्मचारी के द्वारा इस प्रकार से सोशल मीडिया में जारी बयान को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने घोर आपत्ति जताई है, उनका कहना है कांग्रेस सरकार आते ही कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं, खुलकर कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं लेकिन इस पर जिला प्रशासन की नजर नही पड़ रही है और यदि नजर पड़ भी रही है तो चूंकि कर्मचारी कांग्रेस का काम कर रहा है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसलिए प्रशासन कोई कार्यवाही न कर सहयोग कर रही है।

ज्ञात हो कि उक्त कर्मचारी द्वारा जिस चौकीदार शब्द को लेकर पोस्ट किया गया है, उसे लेकर देश भर में इन दिनों जंग छिड़ा हुआ है, खुद कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी चौकीदार शब्द प्रयोग करने को लेकर विवाद में फंस चुके हैं, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में इस विवाद पर माफी मांगी उसके बाद भी कोर्ट ने अवमानना का नोटिस जारी किया है। वहीं जिले के शासकिय विभाग में पदस्थ शासकीय कर्मचारी द्वारा इस प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विरोध का स्वर तेज हो गया है, भाजपा नेताओं ने कहा है कि अगर प्रशासन कोई कार्यवाही नही करती है तो सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

error: Content is protected !!