Wednesday, July 16, 2025
बड़ी खबर 'नोटबंदी के समय PM मोदी ने अपनी पूरी कैबिनेट...

‘नोटबंदी के समय PM मोदी ने अपनी पूरी कैबिनेट को ताले में बंद कर दिया था’ – राहुल गांधी

-

सोलन (हि.प्र) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में कांग्रेस की चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के समय पीएम मोदी ने अपनी पूरी कैबिनेट को ताले में बंद कर दिया था. राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जिनको समझ है उनकी नहीं सुनते हैं, बस अपनी ही दुनिया में रहते हैं.’

रैली में राहुल गांधी ने कहा, ‘RBI ने देश की अर्थव्यवस्था को रास्ता दिखाया, 70 साल से चला आ रहा है. आरबीआई में अर्थव्यस्था का पूरा ज्ञान भरा है. लिस्ट है वहां पर, पीएम मोदी ने उनसे नहीं पूछा, नोटबंदी कर दी. पता नहीं मालूम है नहीं मालूम है आपको, नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट को नोटबंदी के समय रेसकोर्स रोड (पीएम आवास) में ताले से बंद किया था.सच्चाई है. एसपीजी वाले मेरी भी सिक्योरिटी करते हैं. इन्होंने बताया मुझे.’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर, आडवाणी जैसे नेता अनुभवी हैं, उन्हें ज्ञान है. हमारे विचार अलग हो सकते हैं हम उन्हें हराएंगे. लेकिन उनका अनुभव तो है. पीएम ने किसी से नहीं पूछा नोटबंदी से पहले.’

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंंने आगे कहा, ‘देखिए पीएम में इतना ज्ञान है. उन्होंने एयरफोर्स के लोगों को कहा घबराओ मत, बादलों से फायदा मिलेगा, रडार हवाई जहाज को बादलों में नहीं देख पाएगा. जिनको समझ है उनकी नहीं सुनते हैं पीएम, बस अपनी ही दुनिया में रहते हैं.’

Latest news

मेकाहारा में बंद पड़ी मशीनों पर विधानसभा में हंगामा, मंत्री बोले– पिछली सरकार ने नहीं उठाया एक भी ठोस कदम

42 करोड़ की लागत से खरीदी जा रहीं नई मशीनें, 70 करोड़ की मेडिकल उपकरण खरीदी प्रक्रिया...

पीएम आवास में गड़बड़ी का मामला विधानसभा में गूंजा, CBI जांच की मांग पर गरमाई सियासत

“राज्य सरकार इतनी बड़ी गड़बड़ी की जांच नहीं कर सकती, CBI को सौंपा...

राजधानी में दिव्यांगजनों पर पुलिस की बर्बरता, मामला विधानसभा में गूंजा

विधायक संगीता सिन्हा ने उठाया मुद्दा, सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!