Tuesday, July 15, 2025
Uncategorized गौठान कार्य में कोई भी लापरवाही करने पर होगी...

गौठान कार्य में कोई भी लापरवाही करने पर होगी कड़ी कार्यवाही – तूलिका प्रजापति, एसडीओ व तकनीकी सहायक को कारण बताओ पत्र जारी

-

00 सीइओ के निरीक्षण के बाद एसडीओ व तकनीकी सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

कोरिया / जिले के सभी 45 गौठान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का आंकलन किया जाएगा। किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उक्ताशय के विचार जिला पंचायत कोरिया की मुख्यकार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने नरवा गरूवा, घुरूवा बारी के तहत बन रहे गौठान के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए।

जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा व कलेक्टर कोरिया डी0 सिंह ने इसे प्राथमिकता के क्रम में रखा है, अतः सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक गौठान कार्य में संलग्न सभी तकनीकी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह अभियान प्रदेश सरकार की सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है। इसलिए गंभीरता के साथ प्रत्येक कार्य को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के तीन गौठानों का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
अपने आकस्मिक भ्रमण के दौरान सबसे पहले ग्राम पंचायत सोरगा में गौठान का निरीक्षण करने पहुंची जिला पंचायत सीइओ तूलिका प्रजापति ने बनाए जा रहे शेड कार्य का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होने पौधों के लगाए जाने के लिए गड्ढे और उनके रखरखाव के लिए बनाए जाने वाले सुरक्षा इंतजाम पर अधिकारियों से चर्चा की। सीपीटी के साथ लगे हिस्से पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कराए जाने के निर्देश जारी करते हुए उन्होने बांस से सुरक्षा घेरा बनाए जाने को कहा। यहां चल रहे कार्य के साथ उन्होने लगी हुई चारागाह की निर्धारित भूमि पर कृषि विज्ञान कें्रद्र द्वारा नेपियर ग्रास लगाए जा रहे कार्य का भी अवलोकन किया। कार्य की धीमी गति पर उन्होने प्रभारी तकनीकी सहायक को फटकार लगाते हुए घुरूवा के लिए लगाए गए सभी वर्मी बेड एक कोने में लगाकर उनपर छाया की पर्याप्त व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
सोरगा के निरीक्षण के बाद जिला पंचायत सीइओ ने ग्राम कटकोना में बन रहे गौठान कार्य का अवलोकन किया। यहां सही तरीके से सीपीटी और अन्य कार्य न होने के कारण उन्होने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बैकुण्ठपुर तथा गौठान के प्रभारी तकनीकी सहायक को कड़ी फटकार लगाते हुए, उन्हे कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद तूलिका प्रजापति ने ग्राम पंचायत नरकेली के निर्माणाधीन गौठान केंद्र का निरीक्षण किया। गेज नदी के किनारे बन रहे इस गौठान केंद्र की प्रगति को और तेज करने के निर्देश देते हुए उन्होने शेड का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। यहां उपस्थित तकनीकी सहायक श्री अशोक व सचिव श्री बलराम से उन्होने पौधारोपण और फेंसिंग कार्य के प्रगति की जानकारी ली। सचिव श्री बलराम ने बताया कि महिला स्व सहायता समूह को पोल सप्लाई के लिए अग्रिम दिया गया है। पोल मिलने पर आगामी एक सप्ताह में घेरावट का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। यहां की कड़ी मिटटी का अवलोकन करते हुए जिला पंचायत सीइओ ने यहां नीम के पौधों को ज्यादा संख्या में रोपने के साथ ही सुरक्षा घेरा लगाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीइओ ने कहा कि सभी गौठान केंद्रो का सतत निरीक्षण जारी रहेगा और कमियां पाए जाने पर जिम्मेदारी तय करने के साथ ही कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उनके साथ मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी आरिफ मौजूद रहे।

Latest news

तेज रफ्तार वाहन ने कुचले 17 गौवंश, 5 घायल – चालक फरार

रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह की घटना, सड़क पर...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!