Advertisement Carousel

चिरिमिरी में चल रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने गृह मंत्री से महापौर ने की मुलाकात, विशेष टीम भेजकर बंद कराने की मांग

 

कोरिया / जिले के एक मात्र नगरीय क्षेत्र चिरिमिरी में लगातार फलफूल और तेजी से बढ़ रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने महापौर डी रेड्डी ने प्रदेश के पुलिस महानिर्देशक (डीजीपी) और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा।
इस मुलाकात के दौरान महापौर रेड्डी ने गृह मंत्री श्री साहू को बताया कि आपके सख्त निर्देशों के बावजूद चिरमिरी में अवैध रूप से कई अवैध कारोबार संचालित हो रहे है।
यह अवैध कारोबार दिन – रात की चौगुनी गति पर निरंतर निर्बाध है। आम और लीची जैसे फलों से लदे ट्रकों से गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थो को यहां लाया जाता है। जबकि मुख्यमंत्री स्वत् सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लेकिन शहर में ये निर्देश दिखाई नही दे रहें।
दिलचस्प बात यह है कि अवैध कारोबार को बढ़ाने में दिलचस्पी बढ़ रही है। रोज नए लोग इस तरह के अवैध व्यापार में जुड़ रहे है और पुलिस 
प्रशासन भी इनका सहयोग कर रही है।
इसलिए आग्रह है कि आप इस ओर प्रभावी कदम उठाएं
व एक विशेष टीम भेजकर इस तरह से चल रहे अवैध  कारोबार को बंद करवाए।
error: Content is protected !!