Advertisement Carousel

कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंगनी का औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

कोरिया / कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज अपने भ्रमण के दौरान जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम टेंगनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न कक्षों में घूम घूम कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और उपस्थित चिकित्सक एवं नर्सों को आवष्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई की उपलब्धता एवं मेडिकल स्टाफ के कार्यव्यवहार की जानकारी ली तथा एंटी स्नेक वेनम, एंटी रैबिज वैक्सीन का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेषानी नहीं होनी चाहिए। जिनका उपचार स्थानीय स्तर पर हो सकता है उनका उपचार तत्काल करें तथा जिनका उपचार स्थानीय स्तर पर नहीं हो सकता है उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर करने में देरी नहीं करें। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में संधारित दस्तावेजों का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पी व्ही खेस सहित चिकित्सक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!