कोरिया / सयुंक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस कोरिया जिले के बैकुंठपुर में भी बड़े ही धूमधाम से पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।
आदिवासी समाज के लोग हाईस्कूल मैदान में जमा हुए और वहां से मुख्य मार्ग में नाचते गाते व तीर कमान लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए घड़ी चौक पहुँचे।
यहाँ भरतपुर सोनहत के विधायक तथा सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो भी शामिल हुए। आदिवासी संस्कृति के साथ चल रहे नृत्य को देखकर गुलाब कमरो अपने आप को रोक नही पाए और खुद भी मादर बजाते हुए नाचने लगे। कमरो ने डीजे पर छात्राओ के साथ भी डांस किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम ने भी समाज की महिलाओं के साथ नृत्य किया।
रैली घड़ी चौक से आयोजन स्थल प्रेमाबाग तक गई जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर से आये समाज के लोग शामिल हुए।प्रेमाबाग में आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।