रामानुजगंज / जिला एवं सत्र न्यायालय के परागण में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर शिविर में उपस्तिथ जनों को संबोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषी कुमार बर्मन ने सामाजिक स्तर पर शोषण, उत्पीड़न, मानव तस्करी, पास्को एक्ट सहित अनेक विधिक जानकारियां उपस्थित जनों को दी। साथ ही समाज में हो रहे महिला घरेलू अत्याचार, शारीरिक व मानसिक शोषण के विरुद्ध कानून द्वारा प्रदत्त अधिकार और संघर्ष करने हेतु जागरूकता प्रदान की गई।
इस दौरान रामानुजगंज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार खाखा, बलरामपुर प्रथम श्रेणी शृंखला न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट निकसन डेविड लकड़ा, अधिवक्ता अवधेश गुप्ता सहित अन्य न्यायालय कर्मचारीगण मौजूद थें।