कोरिया जिले की केल्हारी पुलिस ने नकली पुलिसकर्मी बनकर लोगो को कार्यवाही के नाम पर धमकाकर रुपये वसूलने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया आरोपी विजय कुमार जेल भेजने से बचने के नाम पर प्रार्थियों से पैसा लेता था ।
आरोपी ने केल्हारी के पसौरी इलाके में रहने वाले नसीब खान नामक व्यक्ति के घर जाकर बैकुण्ठपुर से आने की बात कहकर अपने आपको पुलिस वाला बताया और कहा कि उसके माता पिता के खिलाफ केश है। जेल जाने से बचना है तो 20,000 रुपये दो, तब नसीब खान ने बारह हजार पांच सौ रुपये आरोपी विजय कुमार यादव को दिया। पैसे देने के बाद केश के संबंध में नसीब खान आरोपी के मोबाईल नम्बर से सम्पर्क करने का प्रयास किया। एक दिन पहले नसीब ने आरोपी विजय कुमार यादव को केल्हारी मार्केट में देखा तब उसके पास जाकर केश के संबध मे पूछताछ किया। आरोपी के द्वारा गोलमोल जवाब देने से शंका होने पर केल्हारी पुलिस को सूचना दी गई। केल्हारी पुलिस द्वारा आरोपी विजय कुमार यादव को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि वह थाना क्षेत्र में घटित अपराधों की जानकारी समाचार पत्रो के माध्यम से प्राप्त कर वह प्रकरण से संबंधित लोगो से मिलकर पुलिस होने का विश्वास दिलाकर जेल भेज दूंगा कहकर डरा धमकाकर पैसे लेता था। आरोपी विजय कुमार यादव के द्वारा ग्राम फुलझर के हीरावन से ग्यारह हजार रुपये लिए जाने की जानकारी दी गई। आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल और एक मोबाईल फोन जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
पकड़ा गया आरोपी कोटाडोल थाना क्षेत्र के खिरकी गांव का रहने वाला है जो पहले जनपद पंचायत में कम्प्यूटर आपरेटर के रूप में काम करता था।