कोरिया / कल नाले में डूबे युवक की लाश आज मिल गई है। होमगार्ड के जवानों और गोताखोरों की मदद से लाश को निकाला गया है।
बता दे कि मृतक दो साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था जहाँ नाले में गिरे मोबाइल को खोजने के दौरान डूब गया था मृतक। यह घटना बरमपुर नाले की बताई जा रही है और मृतक बरतुंगा कालरी निवासी था।
घटना खड़गवां थाना क्षेत्र की है।