Monday, March 24, 2025
हमारे राज्य कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ का आयोजन, तैयारी में...

कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ का आयोजन, तैयारी में जुटा देवरहा समिति

-

कोरिया / श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देवरहा सेवा समिति द्वारा 24 अगस्त दिन शनिवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, प्रतियोगिता अलग अलग वर्ग में आयोजित होगी और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए देवरहा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता प्रेमाबाग परिसर में रखी गई है, यह प्रतियोगिता शाम 7 बजे से शुरू होगी।

उन्होंने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता तीन वर्गों में बाटी गई है जिनमें सबसे पहले 15 से 18 उम्र के टोलियों को मौका दिया जाएगा और उनके लिए 3100, 2100 और 1100 की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

इसके बाद 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टोलियों की प्रतियोगिता होगी इसमे प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 4100 रुपये, तृतीय पुरस्कार 3100 रुपये रखा गया है।

इसके साथ ही इस बार बच्चियों की प्रतियोगिता भी होगी और उन्हें क्रमशः 3100, 2100 और 1100 की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रेमाबाग मंदिर समिति सहित प्रदीप पुस्तकालय, शिवा फ़ोटो कॉपी, प्रिंस स्पोर्ट्स और सिटी केबल ऑफिस में संपर्क किया जा सकता है। देवरहा सेवा समिति के अध्यक्ष श्री शिवहरे ने बताया कि इस आयोजन की तैयारी जोर शोर से चल रही है, उन्होंने प्रतिभागियों से समय पर सम्पर्क करने को कहा है। साथ ही स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों और माताओं बहनों से भी प्रतियोगिता स्थल पर आकर उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया है।

सफल आयोजन हेतु आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें रामधनी गुप्ता, आशीष शुक्ला, धनेंद्र मिश्रा, सुभाष साहु, अनुराग दुबे, प्रभाकर सिंह, रमन गुप्ता, रवि सिंह, रजनीश गुप्ता, अतुल शुक्ला,अनिल खटिक, विशाल सिंह, आनंद सिंह, मिंकू सोनी, मनोज सोनी, सुदीप सोनी घनश्याम साहू, सिम्मी गुप्ता, अरविंद सिंह डब्लू, हरविंदर सिंह पिंटू समेत बड़ी संख्या मे देवरहा सेवा समिति के सदस्य व नागरिक मौजूद थे।

Latest news

रायपुर में 95.79 करोड़ की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी का विकास होगा

राजधानी में ही 51.87 करोड़ से जनजातीय और साँस्कृतिक सम्मेलन केंद्र भी तैयार...

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, पांचवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी की जगह अंशकालीन स्वीपर ने दी परीक्षा

अंबिकापुर। शिक्षा विभाग की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लखनपुर विकासखंड के ग्राम...

भाजपा ने पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा सहित पांच नेताओं को किया निष्कासित

बलरामपुर। भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध बागी...
- Advertisement -

जेसीआई रायपुर कैपिटल ने आयोजित की प्रभावी सार्वजनिक भाषण पर संगोष्ठी

रायपुर। जेसीआई रायपुर कैपिटल ने बीते रविवार को "प्रभावी सार्वजनिक भाषण" (इफेक्टिव पब्लिक...

समरसता, सशक्तिकरण और विकास से संवरता छत्तीसगढ़ – राष्ट्रपति मुर्मु

रायपुर, 24 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह में आज भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!