राजनांदगांव / प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनांदगांव दौरे को देखते हुए आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की तैयारी कर रखी थी। स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप पुलिस ने प्रदर्शनकारी भाजयुमो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार राजनांदगांव शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जहां पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काला झंडा दिखाने की तैयारी के गई थी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में जिला प्रशासन के द्वारा सहसपुर दल्ली और खैरा क्षेत्र में आयोजित हाई स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को रोकने के मामले जमकर नारेबाजी की। इस स्कूल भवन का लोकार्पण भाजपा सांसद संतोष पांडे के हाथों किया जाना था ,वहीं स्थानीय कांग्रेसी विधायक भुनेश्वर बघेल विधायक कि शिकायत पर प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर अनुमति नहीं लिए जाने का हवाला देते हुए हाई स्कूल भवन के उद्घाटन से पहले ही भवन को सील कर दिया था। इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा ने लोकतंत्र के लिए प्रशासन की इस कार्रवाई को ठीक नहीं बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काला झंडा दिखाने की योजना बनाई थी। जहाँ स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय के समीप युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और इस मुद्दे सहित बिजली कटौती के मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काला झंडा दिखाने की तैयारी कर रहे थे । ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।