कोरिया / जिले में 19वीं अंडर 13 सब जूनियर बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा प्रदेश स्तरीय का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें क्वालीफाइंग राउंड में 19 मैच हुए मेन ड्रॉ से फाइनल तक कुल 55 मैच हुए।
गर्ल्स सिंगल तनु चंद्रा ने इशिका पोद्दार को 21-14 और 21-5 से हराया और मैंच 24 मिनट चला। बॉयज डबल्स में जिनेश सुराणा और रौनक चौहान की जोड़ी ने लिरिक मित्रेजा और सोमोजित चटर्जी की जोड़ी को 21- 14 और 21- 17 से हराया मैच 25 मिनट चला।
बॉयज सिंगल्स में रौनक चौहान ने जिनेश सुराणा को 21-13 और 21-14 से हराया और मैच 30 मिनट चला। गर्ल्स डबल में इशिका पोद्दार और जिनेश जे चेरियन की जोड़ी ने तनु चंद्रा और रेवा राजे बर्मन की जोड़ी को 21 सोलह और 21 सत्रह से हराया और मैच 27 मिनट चला।
इन चारों ही फाइनल मुकाबले के परिणाम थे फाइनल मुकाबले में खेलने वाली रेवा राजेश वर्मा सबसे कम उम्र की थी जिसकी उम्र अभी सिर्फ 9 साल है।
उक्त आयोजन के फाइनल में मुख्य अतिथि श्रीमती अम्बिका सिंहदेव विधायक बैकुण्ठपुर, कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक नागाचारी, पंकज शुक्ला, नरेश सोनी, अशोक जायसवाल नपा अध्यक्ष, अजित लकड़ा नपा अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह जिला खेल अधिकारी, प्रवीर भट्टाचार्य, मनोज चतुर्वेदी, योगेश गुप्ता, वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ।
उक्त आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जे पी श्रीवास्तव सचिव बैडमिंटन संघ कोरिया नवीन मित्रा, रोहित डबरे, अजय साहू, श्यामल मित्रा, शैलेंद्र शर्मा, रितेश अग्रवाल, प्रितुल अग्रवाल, अभय बड़ेरिया, अमित राय, रितेश अग्रवाल, प्रांजल जायसवाल, रविन्द्र महिलांगे एवं अन्य साथी।