00 अविनाश तिवारी को मिला ईरा खुटेरी और भर्रेगांव का खदान, 56 रूपये घन मीटर रेत की कीमत हुई तय, प्रशासन ने 112 रूपये प्रति घंन मीटर रेत का रखा था कीमत
राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ में रेत खदानो को लेकर नया नियम के तहत जिला कलेक्टर को अध्यक्ष बनाकर टेंडर निकाला गया।
जिसमे 45 ठेकेदारों ने टेंडर भरे। A और C ग्रुप का टेडर जिला पंचायत सभा कक्ष मे निकाला गया। जिसमे प्रथम चरण के टेंडर में 56 रूपये के साथ 10 लोगों का नाम आया जिस पर लाँटरी के माध्यम से निकला जिसमे अभिनव तिवारी को खुटेरी, ईरा और भर्रेगांव का खदान मिला वही घोरदा और कोटरासरार चेतन आंनद चौधरी के नाम हुआ।
छत्तीसगढ़ में रेत के अवैध खनन की लगातार शिकायत के बाद राज्य शासन ने जिले मे एक जिला प्रशासन के साथ कलेक्टर कोअध्यक्ष बनाकर सरकारी टेंडर निकाला गया। जिसमे A ग्रुप मे राजनांदगांव ब्लाँक के खुटेरी, भर्रेगांव और ईरा रेत खदान और C ग्रुप में डोंगरगांव ब्लाँक के घोरदा और कोटरासरार रेत खदानो को रखा गया वही B ग्रुप मे पानाबरस मोहला को रखा लेकिन आज A और. C ग्रुप के टेंडर को जिला पंचायत सभा कक्ष में कलेक्टर की अध्यक्षता मे खनिज विभाग, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित 45 ठेकेदारों के समझ खोला गया जिला कलेक्टर ने 112 रूपये प्रति घंन मीटर रेत का कीमत और जमानत राशि 1 लाख रूपये रखे थे पर पहले चरण मे 14 लोग का आवेदन आया जिसमे 4 रिजेक्ट हुए और सभी दसो लोग ने 56 रूपये घन मीटर कीमत डाले थे जिस पर लाँटरी के माध्यम से किया गया। जिस पर ईरा, खुटेरी और भर्रेगांव का रेत खदान अभिनव तिवारी के नाम निकाला वही तृतीय चरण अनिल चौधरी को घोरदा और कोटरासरार का रेत खदान चेतन आंनद चौधरी के नाम हुआ जिला प्रशासन ने रेत खदानो के बोली के लिए सभी प्रकार की तैयारी कर रखी थी और टेंडर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
