Advertisement Carousel

समुदलाई कुण्ड में डुबने से मौत का मामला, गोताखोरों की टीम को भी सफलता नहीं मिला

पेंड्रा / मरवाही के समुदलाई कुण्ड में तीन दिन पहले दोस्तों के साथ नहाने गए एक बच्चे की अब तक शव नहीं मिला प्रशासन ने भी पहले स्थानीय गोताखोरों को कुण्ड में उतारा पर सफलता ना मिलने पर आज बिलासपुर से भी गोताखोरों की टीम बुलाई गई पर उन्हें भी अब तक डूबे बच्चे का शव नहीं मिला फ़िलहाल प्रयास जारी है।

दरअसल मरवाही के समुदलाई प्राकृतिक कुन्ड में उसाड़ गांव के रहने वाले लगभग 10 बच्चे जिनकी उम्र 12 से 16 साल के बच्चे 28 तारीख बुधवार को नहाने के लिए समुदलाई कुन्ड गए और नहाने के दौरान उनका एक साथी तोमल सिंह कुण्ड में कूदा पर वापस नहीं निकला जिसके बाद तोमल सिंह के दोस्तों ने कई बार कुंड में कूदकर तोमल की तलाश भी की पर पता नहीं चला जिसके बाद सभी लोग गांव वापस आकर घटना की जानकारी गावो और अपने अपने परिजनों को दी और फिर ग्रामीण और तोमल सिंह के परिजन समुदलाई कुण्ड पहुचे और अपनी तरफ से काफी खोजबीन की पर ना ही तोमल सिंह का पता चला ना ही उसका शव मिला।जिसके बाद परिजन मरवाही थाने पहुचकर पुरे घटना की जानकारी दी जिसके बाद कल तक परिजन और पुलिस भी कुण्ड के आसपास ही रहकर शव के वापस आने का इंतजार करते रहे पर कल शाम तक शव ऊपर ना आने पर आज बिलासपुर से गोताखोरों की तीम बुलाई गई पर कई घंटो के प्रयास के बाद भी गोताखोरों की टीम के हाथ खाली है और शव का पता नहीं चला।
वही घटना की जानकारी जैसे जैसे आसपास के गावो में फैलते जा रही है वैसे वैसे समुदलाई कुण्ड में लोगो की भारी भीड़ जुटते जा रही है। गांव वालो के अनुसार समुदलाई कुण्ड प्राकृतिक कुण्ड है और यह अथाह गहरा है और आज तक कोई भी इस कुण्ड की गहराई नहीं जान पाया है। अब गांव वालो की माने तो सेना के जवान ही इस कुण्ड में उतर कर शव खोज दे तभी शव मिलेगा वर्ना शव मिलना असंभव ही है। कुण्ड के आसपास ग्रामीणों की काफी भीड़भाड़ होने के चलते पुलिस बल मौके पर है और उच्चाधिकारियों को पल पल की जानकारी दी जा रही है

error: Content is protected !!