00 निखिल को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
कोरिया / कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी टूर्नामेंट में एसईसीएल की टीम का विजय अभियान जोरों पर चल रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन एसईसीएल की टीम ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को एक तरफा 5 गोल से करारी शिकस्त देते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में टीम पहुंची।
आज के मैच में एस ई सी एल की टीम की ओर से पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के विजेता विकास शंकर ओझा ने एक गोल, वामन राव बरगट ने एक गोल, संजय बर्मन ने एक गोल व राजेश हेनरी ने दो गोल किए आज के मैच में एसईसीएल की टीम के खिलाड़ी तरुण रावत व प्रकाश चौधरी ने बहुत ही उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया जिसका डॉक्टर कलाम स्टेडियम उपस्थित खेल प्रेमी दर्शकों व अतिथियों ने बहुत प्रशंसा की इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसईसीएल टीम के खिलाड़ी निखिल केरकेट्टा को मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया।
कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी टूर्नामेंट में इस मैच के पूर्व मैचों में एसईसीएल की टीम ने अभी तक एमसीएल, ईसीएल व सीसीएल की टीमों को पराजित किया था
कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज एसईसीएल व महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड की टीमों के मध्य खेला जाएगा।