Advertisement Carousel

48 घण्टे के भीतर पकड़े गए सरिया चोरी के 5 आरोपी, 56 क्विंटल सरिया, घटना में प्रयुक्त ट्रक बरामद

कोरिया / जिला कोरिया अंतर्गत सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर में प्रार्थी रीपेश गुप्ता पिता रमेश कुमार गुप्ता निवासी बाईसागर पारा बैकुण्ठपुर द्वारा दिनांक 20.02.2020 को निवास स्थल बाईसागर पारा के पास बाहर रखे लोहे की छड 08 mm, 10 mm, 12 mm चोरी होने के संबंध में की गई रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध की गंभीरता के मद्देनजर प्रभारी पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल जिला कोरिया के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बैकुण्ठपुर धीरेन्द्र पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर निरी, विमलेश दुबे, उप निरीक्षक अनिल साहू सउनि अमर जायसवाल आर सजल जायसवाल, विमल जायसवाल, रामायण सिंह की टीम गठन किया गया, टीम के द्वारा लगातार प्रयास पर 48 घण्टे के भीतर ही विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही कर पतासाजी किया गया, जो पतासाजी दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी धनसाय उर्फ मोट निवासी खडगवां को पकड़ा जाकर मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध किया गया जिसके कथन के आधार पर घटना गुलाब सिह, शिव प्रसाद उर्फ गोलू, राजू के साथ मिलकर छड़ चोरी की घटना घटित करना पाया गया।

मेमोरण्डम के आधार पर घटना में शामिल धनसाय उर्फ मोटू, गुलाब सिह, शिव प्रसाद उर्फ गोलू, राजू जो बताये कि सुखीत लाल पिता दलसाय जो दीपक पटेल के केशर खड़गवां में मुंशी का कार्य करता है उसे चोरी का छड 50 बंडल बेचे हैं दीपक पटेल के खडगवां स्थित केशर खडगवां में छापेमारी की कार्यवाही कर 50 बंडल चोरी का छड़ जप्ती किया गया एवं धनसाय उर्फ मोटू के पास से 06 बंडल छड जप्ती किया गया। घटना में प्रयुक्त ट्रक गुड्डू मिश्रा के घर से ट्रक क CG 16A 1635 कीमती लगभग 1750000 रू. (जुमला कीमती लगभग 2000000 रूपये) जप्ती किया गया।

घटना में शामिल उक्त आरोपियों से चोरी गये 08 mm, 10 mm, 12 mm कुल 56 बंडल छड कीमती 2,52,000 रू. प्रकरण में चोरी की घटना कारित करने वाले सहयोगी सुखीत लाल, गुलाब सिह, शिव प्रसाद उर्फ गोलू राज एवं धनसाय उर्फ मोटू सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!