Advertisement Carousel

नाला निमार्ण कार्य मे हुए गुणवत्ता विहीन कार्य की शिकायत निगम आयुक्त से, उठी जांच की मांग और जब तक ठेकेदारों के बिल को रोका जाए – तेज नरायण

 

कोरिया / नगर पालिक निगम क्षेत्र के कोरिया कॉलरी स्थित वार्ड क्रमांक 07 मे किये गये नाला निमार्ण कार्य मे हुये गुणवत्ता विहीन कार्य की शिकायत स्थानीय पार्षद तेज नरायण सिंह ने निगम आयुक्त से की है और जांच कराने की मांग की हैं।

आपको बता दे कि कोरिया कॉलरी के वार्ड क्रमांक 07 मे क-से0नि0क0-52212 ठेकेदार आर्थित मनु गुप्ता कार्य का नाम वार्ड क-08 में (मित्तल के घर से ग्राउन्ड तक ) नाला निर्माण कार्य तथा सि0निक-52214 ठेकेदार शशीधर जायसवाल कार्य का नाम बार्ड क-08 में (हाफिज जी के घर से अनिल के घर तक ) कार्य का कार्यादेश नगरपालिक निगम चिरमिरी द्वारा दिया गया था।

जिसका कार्य ठेकेदार द्वारा जनवरी माह में प्रारंभ किया गया था। इनके कार्य करने के दौरान लगातार कार्य की शिकायत वार्ड के लोगो द्वारा पार्षद के पास आने से स्वयं पार्षद ने दोनो कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने में पाया की संपूर्ण कार्य मे 8 MM के छड का ही अधिकतर प्रयोग किया गया है और उन छडों की दुरी एक दुसरे से 10 से 12 इंच की दुरी पर रखकर बांधा गया। कार्य निर्माण में उपयोग होने वाली सामाग्री (रेत,सीमेंट,गिट्टी) के मिश्रण का अनुपात भी काफी घटिया था। जो कि पार्षद द्वारा स्वयं देखा गया। दोनों कार्य मे नाले के बेश की मोटाई भी किनारे-किनारे कार्यादेश के मानक के हिसाब से थी और बीच में बेश की मोटाई को नीचे मिट्टी तथा रेत डालकर कम की गई है जो कि जांच करने पर सामने आ जायेगी।

पार्षद तेज नरायण सिंह ने कहा कि नाला निर्माण का कार्य किया जाना भले ही लोकहित में है परन्तु इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ध्यान भी अधिकारी और कर्मचारियों को देना था। यह निर्माण भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। इस नाला के निर्माण कार्य के भ्रष्टाचार को देखते हुये नगरपालिक निगम के ई.ई साहब से मौखिक शिकायत की साथ ही इन कार्य से जुड़े इंजीनियर साहब से भी बात की परन्तु उनके द्वारा भी किसी भी प्रकार का संतोषतजनक जवाब नहीं मिला। इन कार्यो के भ्रष्टाचार और गुणवत्ता को संज्ञान में रखते हुये सात दिनो में इन कार्यों की निष्पक्ष पूर्ण जांच और जांच की प्रक्रिया की पूर्ण होने तक इन ठेकेदारों के बिल को रोके जाने की भी मांग वार्ड पार्षद तेज नरायण सिंह ने की हैं।

error: Content is protected !!