कोरिया / आज देश भर में लॉक डाउन के कारण कई जगह लोगो को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे प्रान्तों में जाकर कमाने खाने वाले गरीब जन इस समय भारी परेशान हैं। आवागमन के साधन भी उपलब्ध न होने के कारण लोगो की समस्या और बढ़ गई है। लोग चाहकर भी अपने घरों तक नही पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर देवरहा सेवा समिति ने आगे आकर लोगो की मदद करने का बीड़ा उठाया है।
इस बारे में समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने बताया कि आज लोग अपने घरों तक जाने के लिए निकले हैं लेकिन आवागमन के साधन न होने के कारण नही पहुँच पा रहे हैं या की पैदल ही निकल रहे हैं ऐसी स्थिति में उनके रहने व खाने की व्यवस्था प्रेमाबाग मंदिर परिसर में की गई है। श्री शिवहरे ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि यदि अगर शहर में कोई भी बाहरी व्यक्ति फस गया है तो ऐसे लोगो को प्रेमाबाग में भेजें समिति द्वारा उन्हें निःशुल्क रुकने और खाने की व्यवस्था दी जाएगी।