Advertisement Carousel

प्रेमाबाग स्थित मंदिरो को किया गया सैनेटाइज, निकाली गई घंटियां, कल से श्रद्धालु कर सकेंगे भगवान के दर्शन

कोरिया / सोमवार से कोरिया जिला मुख्यालय के प्रेमाबाग स्थित मंदिरों में सुबह से ही साफ सफाई और फिर समूचे मंदिर व परिसर में सैनेटाइज किया गया।

मंदिर समिति के शैलेश शिवहरे ने बताया कि कई माह बाद दर्शन को मंदिर खुलने से पंडित सहित श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए इंतजाम किए जा रहे है।

इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यों और पुजारी देव दत्त त्रिपाठी जी के द्वारा मंदिर के सभी घण्टियों को सुरक्षा के दृष्टि से निकाल दिया गया है और मंदिर के पुजारी श्री त्रिपाठी जी के द्वारा सभी भक्त जनों से अपील भी की गई कि कोई भी भक्त देवी देवताओं की प्रतिमाओं को स्पर्श ना करे। सोशल डिस्टेंस बनाये, एक – एक करके मंदिर में प्रवेश करें।

गौरतलब हो कि स्थानीय SECL की मदद से प्रेमाबाग स्थित शिवमंदिर, हनुमान मंदिर, जगरनाथ मंदिर, दुर्गा माँ देवी मंदिर, श्री राम मंदिर और स्थापित गौ शाला को सैनेटाइज किया गया।

error: Content is protected !!