कोरिया / जिले में आज संविधान दिवस 26 नवम्बर को गौरवपूर्ण वातावरण में बनाया गया। इस अवसर पर सायकल रैली का आयोजन किया गया। सायकल रैली में जिला एवं सत्र न्यायाधीस ए.एल.जोशी, कलेक्टर एस प्रकाश, जिले के पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार सहित स्कूली छात्र-छात्राओं ने सायकल चलाकर संविधान दिवस को और अधिक गरिमामय रूप से मनाने के लिए लोगो को संदेश दिया।
सायकल रैली जिला एवं सत्र न्यायालय के परिसर से प्रांरभ हुआ और यह रैली जिला चिकित्सालय के प्रांगण में पहुचकर समाप्त हुआ। रैली के पूर्व जिला एवं सत्र न्यायालय के व्यवहार न्यायाघीष वर्ग एक कुमारी राधिका सैनी ने संविधान की प्रस्तावना पढकर संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्यामसुन्दर कश्यप, व्यवहार न्यायाधीष वर्ग दो कुमारी अंजली सिंह, बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमृतलाल ध्रुव सहित जिला एवं सत्र न्यायालय, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
निःशुल्क विधिक सेवा सहायता एवं सलाहकार केन्द्र का शुभारंभ –
