कोरिया मनेन्द्रगढ़ / भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैनपुर स्थित 65 एकड़ शासकीय भूमि में मेडिकल कालेज बनेगा। सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, कलेक्टर कोरिया एस एन राठौर सहित प्रशासनिक अमले ने भूमि का चयन कर लिया है।
बता दे कि मनेंद्रगढ़ मेडिकल कालेज की मांग पर आज मुहर लग गई है। कलेक्टर कोरिया की अगुवाई में विधायक डॉ.विनय जायसवाल, विधायक गुलाब कमरो. अध्यक्ष प्रभा पटेल की उपस्थिति में नेशनल हाइवे मुख्य मार्ग मनेंद्रगढ़ चैनपुर में शासकीय भूमि का चयन हुआ और दो माह के अंतराल में बड़ी बिल्डिंग की छाप दिखेगी ऐसा आंकलन किया जा रहा हैं।




