Sunday, April 27, 2025
Uncategorized कोरिया जिले में गणतंत्र दिवस की 67वीं वर्षगांठ गरिमामय...

कोरिया जिले में गणतंत्र दिवस की 67वीं वर्षगांठ गरिमामय एवं हर्षोल्लास से मनायी गयी

-

00 जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में श्रम मंत्री राजवाडे़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
00 देशभक्ति और लोकगीतों पर स्कूली बच्चों ने दी मनोहारी प्रस्तुतियां
00 उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
 
कोरिया / भारत के गणतंत्र दिवस की 67वीं वर्षगांठ कोरिया जिले में गरिमामय और हर्षोल्लास से मनायी गयी। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में प्रदेश के श्रम,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाडे़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बैकुण्ठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर श्री राजवाडे ने प्रदेश सहित कोरिया जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े ने सवेरे 9 बजे समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर एस प्रकाश और पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार भी उनके साथ थे। श्री राजवाडे़ ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। उन्होने मुख्यमंत्री डाॅ.सिंह का प्रदेश की जनता के नाम संदेश में कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने देश के सर्वांगीण विकास के लिए जो प्रावधान किये है, उसमें व्यक्ति की गरिमा, अवसरों की समानता, सर्वधर्म -समभाव और सामाजिक न्याय जैसे घटक प्रत्येक नागरिक की जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमुद्रीकरण का जो ऐतिहासिक, साहसिक और क्रान्तिकारी फैसला लिया है, उस राष्ट्रीय अभियान में सहयोग करके छत्तीसगढवासियों ने कालाधन, भ्रश्टाचार, जाली नोट, आतंकवाद, नक्शलवाद जैसी समस्याओं के निदान के लिए अपनी एकजुटता दिखाई है। उन्होने कहा कि अर्थव्यवस्था में विमुद्रीकरण के साथ कैष लेस लेन-देन को बढावा देने की भी बडी भूमिका है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने संविधान निर्माता डाॅ.भीमराव अंबेडकर के नाम पर भीम एप्प जारी कर कैष लेस लेन देन की अत्यंत जनहितकारी व्यवस्था की है। उन्होने संदेष में अंगूठे के निशान से चलने वाले इस एप्प का उपयोग सभी लोगों को करने की बात कही। उन्होने संदेश में कहा कि स्वच्छ भारत मिषन को लेकर छत्तीसगढ में आयी जागरूकता से विष्वास मजबूत हुआ है। राष्ट्रीय लक्ष्य से एक वर्ष पहले दो अक्टूबर 2018 को खुले में शौच मुक्त राज्य बनाने की बात कही।
श्रम मंत्री श्री राजवाडे ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रेशित संदेश में कहा कि शासकीय सेवाओं में सीधी भर्ती के सभी पदों पर महिलाओं के लिए 30 प्रतिषत आरक्षण एवं उच्चतर आयु सीमा में 10 वर्ष के शिथीलिकरण का लाभ छत्तीसगढ की स्थानीय महिलाओं को देने का निर्णय लिया है। वहीं शिक्षित बेरोजगार स्थानीय निवासियों को सीधी भर्ती पर निर्धारित 30 वर्श की आयु सीमा में 5 वर्श की छूट को 2 वर्श के लिए पुनः बढाने का निर्णय लिया है। उन्होने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अमल में छत्तीसगढ अग्रणी राज्य है। जिसके तहत अभीतक छः लाख माताओं-बहनों को धुंआ रहित रसोई की सौगात मिल चुकी है। श्री राजवाडे ने संदेश में कहा कि राज्य की नवोदित खिलाडी कुमारी रेणुका यादव ने रियो ओलंपिक में महिला हाकी टीम में भारत का प्रतिनिधित्व किया और राज्य शासन द्वारा घोषित 10 लाख रूपये का पुरस्कार प्राप्त किया। विगत वर्श 22 खेलों में हमारे खिलाडियों ने राश्ट्रीय पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। छत्तीसगढ खेल प्राधिकरण का गठन राज्य की नई युवा नीति तथा खेल नीति बनाने का कार्य शीघ्र पूरा होगा। जिसका लाभ युवाओं के सर्वांगीण विकास में मिलेगा। उन्होने संदेष में कहा कि छत्तीसगढ में सुरक्षा की चुनौतियां बहुआयामी है। राज्य पुलिस बल तथा अन्य सुरक्षा बलों ने राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने में सराहनीय योगदान दिया है। सभी के सहयोग से हम छत्तीसगढ को समृध्द और खुशहाल राज्य बनाने की दिशा में नित नई उपलब्धियां हासिल करेंगे।
                श्रम मंत्री श्री राजवाडे ने संदेश वाचन के बाद मंच से शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारें आकाश में छोड़े। इसके बाद परेड में शामिल जिला पुलिस बल, जिला पुलिस महिला बल और जिला नगर सेना की सषस्त्र टुकडियां द्वारा हर्षफायर कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी गयी । कार्यक्रम की अगली कड़ी में परेड कमांडर दाउद खलखो व परेड टू आईसी बुद्वेष्वर सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल और नगर सेना की शस्त्र टुकडियों सहित विभिन्न विद्यालयों के एन.सी.सी, स्काउट और गाईड के कुल 17 प्लाटूनों ने देशभक्ति धुनों पर कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्षन किया और राष्ट्रीय तिरंगे व मुख्य अतिथि को पूरे जोश और उत्साह से सलामी दी। कार्यक्रम के अगले चरण में स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का संदेश देते नगर के 13 विभिन्न विद्यालयों के 974 स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा एक लय में सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। समारोह के तीसरे चरण में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश प्रेम, भाईचारा और एकता में अनेकता के मोती पिरोय देशभक्ति और लोकगीत के रंग में रगें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गयी। इनमें इन्द्रप्रस्थ इंग्लिष मिडियम स्कूल जूनापारा, सेन्ट जवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर, शासकीय आदर्ष कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महलपारा, सेन्ट जोसेफ हाईस्कूल रामपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय की समूह नृत्य और मार्गदर्षन षिक्षण संस्थान की पंथी नृत्य शामिल है। गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित 19 विभागों की झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही।
                मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए संबंधित संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया। मार्च पास्ट सषस्त्र दल (परेड सीनियर) की उत्कृष्ट प्रस्तुति पर प्रथम स्थान ,,छत्तीसगढ सषस्त्र बल,, और द्वितीय स्थान ,,जिला पुलिस बल,, को प्राप्त हुआ। मार्च पास्ट षालेय दल (परेड जूनियर) की उत्कृश्ट प्रस्तुति में जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर(गाईडस) को प्रथम स्थान, शासकीय आदर्ष रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर (एनसीसी सीनियर) को द्वितीय स्थान और षासकीय आदर्ष रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर (गाईडस) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर प्रथम पुरस्कार सेन्ट जोसेफ उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय रामपुर, द्वितीय पुरस्कार शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर और तृतीय पुरस्कार सेन्ट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय रामपुर और को प्रदान किया गया।
             मुख्य अतिथि श्री राजवाडे़ ने जिले में निवासरत शहीद अधिकारी/कर्मचारी के आश्रितों को भी श्रीफल और साल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने दंतेवाडा़ जिला में नक्सली मुठभेड़ में शहिद स्व0. बृजभूषण श्रीवास्तव की पत्नी श्रीमति सरोज श्रीवास्तव, एवं सुकमा जिला में नक्सली मुठभेड में शहीद स्व हुसनैन अंसारी के पिता मो0 समसीर अंसारी और बीजापुर जिला में नक्सली मुठभेड़ में शहिद स्व0 राजेश पटेल के पिता चन्द्रशेखर पटेल एवं, कांकेर जिला के शहिद स्व0 संतोश एक्का उप निरीक्षक की पत्नी श्रीमति रंजीता एक्का तथा कांकेर जिला मंे नक्सली मुठभेड में बीएसएफ के आरक्षक षहीद स्व. श्री हरिकेश प्रसाद के चाचा रामआश्रय को साल व श्रीफल देकर सम्मनित किया।
             10जिले में उल्लेखनीय कार्य के लिए विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों में थाना प्रभारी खडगवां के निरीक्षक डी आर टंडन, यातायात विभाग बैकुण्ठपुर के सैनिक महेश कुमार मिश्रा, डेयरी विकास के पर्यवेक्षक लाल बिहारी सिंह, समाज कल्याण विभाग के स्वच्छक संतोश कुमार, कृशि विज्ञान के्रद्र की श्रीमती नेहा सारथी, प्राथमिक शाला सकडा खडगवां के सहायक शिक्षक पंचायत रूद्र प्रताप सिंह राणा, पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास बैकुण्ठपुर की अधीक्षिका श्रीमती जसिन्ता तिर्की, साक्षर भारत कार्यक्रम के विकासखंड परियोजना अधिकारी विजय नाथ बाजपेयी, विकासखंड कार्यक्रम समन्वयक वकील खान, सिटी प्रबंधन इकाई बैकुण्ठपुर की मिषन प्रबंधक श्रीमती यषोधरा तिवारी, डुमरबहरा की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती जानकी सिंह, षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुडार के व्याख्याता रामावतार मिश्र, और छात्रावास को आई एस ओ सर्टिफिकेट प्रदान होने पर आदिवासी कन्या आश्रम पहाडपारा की अधीक्षिका श्रीमती तारा निकुंज, बुडार की अधीक्षिका श्रीमती प्रिस्का कुजूर, खांडा की अधिक्षिका श्रीमती सुचिता लकडा एवं पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास बैकुण्ठपुर की अधीक्षिका श्रीमती जसिन्ता तिर्की को भी सम्मानित भी किया गया।
           इस अवसर पर बैकुण्ठपुर के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, उपाध्यक्ष सुभाष साहु, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन जांगडे, अपर कलेक्टर ज्योति प्रकाष कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल शर्मा, बैकुण्ठपुर वनमंडल के वनमण्डाधिकारी इमो तेन्सू अउ, बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमृतलाल ध्रुव, जिला परिवहन अधिकारी बी सी एक्का, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस एल चावडा, जिला षिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय, जिला सेनानी नगर सेना के निकोलस खलखो सहित जिला एवं सत्र न्यायालय तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बड़ी संख्या में शालेय छात्र-छात्राएं और नागरिकगण एवं मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।
        कार्यक्रम का संचालन जिला लोक शिक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी  उमेश जायसवाल, सुश्री सुमन नायक, सुश्री विवेक सिद्दकी और दीपक राजदान ने किया।

Latest news

- Advertisement -

गंभीरता और सक्रियता से काम करें अधिकारी, कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – DCM अरुण साव

उप मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन, पीएचई और पीडब्ल्यूडी के कार्यों की समीक्षा की

CM विष्णु देव साय से सांसद मनोज तिवारी ने की सौजन्य भेंट

रायपुर, 26 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!