कोरिया जिले में वर्ष 2020 में कुल 61 गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी कर उनकी सकुशल घर वापसी कोरिया पुलिस द्वारा कराई गई है।
विदित हो कि पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देश पर प्रदेश भर में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कोरिया पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद किया है। कोविड महामारी में संक्रमण काल के दौरान 3 माह संपूर्ण लॉकडाउन होने पर लॉकडाउन के पालन करवाने में व्यस्त होने के कारण पुलिस के रूटिन कार्य भी बाधित हो रहे थे, इसी दौरान डीजीपी ने अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही राज्य से बाहर जाने और इसके लिए पहले परमीशन लेने का आदेश जारी किया, जिससे पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान कुछ समय के लिए बाधित रहा, पर जब धीरे-धीरे परिस्थितियाँ सुधरी और आवागमन सामान्य हुआ तब कोरिया पुलिस ने कमर कसते हुए गुमशुदा बच्चों की पता तलाश करने में तेजी लाई। वर्ष 2019 में कोरिया पुलिस द्वारा गुम हुये 9 बालक में से 5 की दस्तयाबी एवं गुम 63 बालिकाओं में से 55 की दस्तयाबी की गई थी। वर्ष 2020 में 8 बालक और 47 बालिकाएँ कोरिया जिले से गुम हुई थी, जिनके दस्तयाबी हेतु प्लानिंग कर थाना प्रभारी को लापता बच्चों के परिजनों से व्यक्तिगत तौर पर रूबरू होकर उनसे बच्चों के संबंध में सारी जानकारियां एकत्रित करने निर्देशित किया गया, इसके बाद बच्चों को बरामद करने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की गयी और लापता बच्चों की तलाश शुरू की गयी। कोरिया पुलिस के अभियान में छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों से वर्ष 2020 में गुम 8 बालको में से 7 बरामद हुये और 47 गुम बालिकाओं में से 46 बालिकाएँ बरामद हुई है, इस प्रकार वर्ष 2020 में 96.4 % दस्तयाबी रही है, जो कि कोरिया पुलिस के लिये एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। इस वर्ष के अतिरिक्त पिछले वर्ष के गुम 8 बालिकाओं को भी इस वर्ष कोरिया पुलिस ने खोज निकाला है।