Friday, April 4, 2025
Uncategorized प्रदेश और देश का विकास करने किसानों का भाग्य...

प्रदेश और देश का विकास करने किसानों का भाग्य जगाना जरूरी : गौरीशंकर अग्रवाल

-

00 समारोह में ’आत्मा योजना’ के तहत बस्तर संभाग के 51 किसान सम्मानित
00 अगले साल जनवरी में और भव्यता के साथ आयोजित होगा तीसारा राष्ट्रीय कृषि मेला

रायपुर / अगले साल भी 27 जनवरी से 31 जनवरी तक और अधिक भव्यता के साथ छत्तीसगढ़ का तीसरा राष्ट्रीय कृषि मेला आयोजित करने के वायदों और इरादों के साथ आज दूसरे राष्ट्रीय कृषि मेले का यहां समापन हो गया।

विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल समापन समारोह में राष्ट्रीय कृषि मेले को अन्नदाता किसानों की किस्मत बदलने वाला आयोजन बताया। उन्होंने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि प्रदेश और देश का विकास करने किसानों का भाग्य जगाना जरूरी है। राष्ट्रीय कृषि मेला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को साकार करने एक ठोस पहल है। समापन समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के कृषि मंत्री श्री ओमप्रकाश धनगड़ ने की। समारोह में बस्तर संभाग के सातों जिलों के 51 किसानों को जिला स्तरीय उत्कृष्ट कृषक पुरस्कार के तहत प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि के चेक प्रदान कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक दूसरे राष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनेक ठोस कदम उठाए हैं। प्रदेश सरकार को अपने विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों और खेतिहर मजदूरों का बेहतर भविष्य बनाने में काफी हद तक सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के किसानों को खुशहाल बनाने के लिए जो भी काम करना होगा, हम सब मिलकर इसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पिछले साल से राष्ट्रीय कृषि मेला आयोजित करने की सार्थक परम्परा शुरू की है। यह परम्परा साल दर साल और अधिक मजबूत होती जाएगी। प्रदेश के किसानों के लिए राष्ट्रीय कृषि मेला अनूठा कार्यक्रम साबित होगा।

 

बिना ब्याज के कृषि ऋण देने की छत्तीसगढ़ की नीति को हरियाणा ने भी अपनाया : ओम प्रकाश 

हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनगड़ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विभिन्न प्रदेशों में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृषि मेलों में शामिल होने के अपने अनुभव को लोगों के साथ समारोह में साझा करते हुए कहा कि किसानों के जेहन में जितने भी सवाल होते हैं, उन सब सवालों के जवाब इस तरह के मेलों में मिल जाते हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय कृषि मेले में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। श्री धनगड़ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान, दलहन, तिलहन की खेती के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन के क्षेत्र में अच्छी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण देने की नीति बनाकर देश में एक इतिहास बनाया है। हरियाणा सरकार ने भी छत्तीसगढ़ की इसी नीति को अपनाकर वहां के किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने का कार्यक्रम शुरू किया है।
श्री धनगड़ ने बताया कि मैंने आज मेले में शामिल होने से पहले दुर्ग जिले में उद्यानिकी फसलों की खेती का अवलोकन किया है। छत्तीसढ़ की जलवायु, वर्षा, मौसम उद्यानिकी फसलों के लिए बेहद अनुकूल है। यहां के अनेक किसानों ने फल-फूलों की खेती के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने के रास्ते खोजने शुरू कर दिए हैं। श्री धनगड़ ने कहा कि दुर्ग जिले के अनेक किसान अपने उत्पादों की ब्रांडिंग खुद कर रहे हैं। यह उनके सुखद भविष्य के लिए अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि किसान ऐसे उत्पाद करें, जिसमें मुनाफा ज्यादा हो। खेती के उत्पादों को प्रोसेसिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग किसान खुद करेंगे, तभी उनको ज्यादा लाभ मिलेगा। किसान पहले एक योजना बनाएं कि उनको किन उत्पादों से ज्यादा फायदा हो सकता है। पराम्परागत खेती से हटकर नये प्रकार की खेती करने से जोखिम जरूर रहेगा, लेकिन जोखिम उठाकर यह कार्य करने से ही सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी में एक-दूसरे के अनुभवों, परिश्रमों और प्रयासों से सीखने पर अच्छी सफलता मिलती है। श्री धनगड़ ने राष्ट्रीय कृषि मेला आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि सच्चे किसान नेता वे होते हैं, जो अपने उत्पादों की ब्रांडिंग कर मार्केट में बेचकर मुनाफा कमाते हैं और अन्य किसानों को प्रेरित करते हैं।

कृषि क्षेत्र के तीनों क्रांति के दूसरे चरण की सफलता के लिए राज्य में सराहनीय प्रयास: चंद्राकर

विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह को सम्बोधित करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि हरित क्रांति, श्वेत क्रांति और नीली क्रांति के दूसरे चरण की सफलता के लिए छत्तीसगढ़ में सराहनीय प्रयास किए गए हैं। कृषि प्राथमिक क्षेत्र है और यह सदा बना रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में कृषि विकास में छत्तीसगढ़ ने अप्रत्याशित सफल यात्रा पूरी की है। शून्य प्रतिशत पर कृषि ऋण, सिंचाई रकबे में उल्लेखनीय वृद्धि, भारी संख्या में सिंचाई पम्पों के विद्युतीकरण जैसे कार्य खेती किसानी को फायदेमंद बनाने में सक्षम है। उन्होंने जल संरक्षण की दिशा में हुए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की नदियों में 575 एनीकट बनाए गए हैं। यह जल संरक्षण के लिए अभियान जैसा है। मिश्रित खेती, नगद खेती, कृषि शिक्षा, पशुचिकित्सा शिक्षा के विस्तार के क्षेत्र में भी राज्य बनने के बाद हमने बड़ी उपलब्धि पाई है। श्री चंद्राकर ने कहा कि कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने सामाजिक जीवन में अनेक नये मापदण्ड तय किए हैं। राजिम कुंभ के बाद राष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन उनकी सफलता में शामिल हो गया है। प्रदेश सरकार और किसान मिलकर छत्तीसगढ़ को कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ाएंगे। छत्तीसगढ़ में सभी राष्ट्रीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को कारगर ढंग से लागू किया जा रहा है। श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले एक दशक में सुनिश्चित सिंचाई का रकबा बढ़ा है।

वर्ष 2018 में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक तीसरे राष्ट्रीय कृषि मेले का होगा आयोजन: बृजमोहन 

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में वर्ष 2018 में 27 से 31 जनवरी तक पांच दिवसीय तीसरे राष्ट्रीय कृषि मेले आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि आज सम्पन्न हो रहे छत्तीसगढ़ के दूसरे राष्ट्रीय कृषि मेले से किसानों को जरूर नया सीखने को मिला होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि खेती किसानी में रोजगार के सबसे अधिक अवसर हैं। इसलिए इस खेती-किसानी को बढ़ावा देना जरूरी हो गया है। हमारे छत्तीसगढ़ के मेहनतकश किसान आधुनिक तौर-तरीकों से खेती-किसानी करके प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करेंगे। श्री अग्रवाल ने कृषि मेले में आयोजित किसानों की पाठशाला को किसानों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी बताया।
राज्य शासन के कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त अजय ंिसह ने अपने स्वागत उद्बोधन में राष्ट्रीय कृषि मेले के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में खेती किसानी, पशुपालन, मछलीपालन और उद्यानिकी के क्षेत्र में किसान अनेक तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। फूड प्रोसेसिंग की दिशा में भी कार्य हो रहा है। श्री अजय सिंह ने कहा कि मेले में किसानों ने जो नया अनुभव किया है, उसे जरूर उपयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान प्रदेश के 210 किसानों को राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय उत्कृष्ट कृषक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंचीय कार्यक्रम के पहले सभी अतिथियों ने मेले में लगे पंडालों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, संसदीय सचिव तोखन साहू, संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष देवजी भाई पटेल, छत्तीसगढ़ गौसेवक संघ के अध्यक्ष बिशेशर पटेल, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरतराम मटियारा, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज, किसान आयोग के अध्यक्ष विशाल चंद्राकर, इंदिरा गांधी कृषि विश्ववि़द्यालय के प्रबंध मंडल के सदस्य द्वारिकेश पाण्डेय, श्रीमती निरूपमा चंद्राकर, गुहाराम अजगले, छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष मोहन एंटी, कृषि एवं बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्याम बैस, श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटिल, छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. यू.के मिश्रा, संचालक मंडी बोर्ड एन.के. शुक्ला, संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एस.के. पाण्डेय, संचालक कृषि एम.एस. केरकेट्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Latest news

दंतेवाड़ा जिला जेल से दो कैदी फरार, एक पकड़ा गया, दूसरे की तलाश जारी

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला जेल से दो कैदी फरार हो गए,...

भ्रामक विज्ञापनों पर बृजमोहन अग्रवाल नाराज, संसद में उठाए सवाल

गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर कड़ी निगरानी रखी जाए: बृजमोहन

39 चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मिले नए चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ चिकित्सक

रेरा की बड़ी पहल: रेरा के नए वित्तीय सुरक्षा मॉडल से रियल एस्टेट खरीददारों के हितों की होगी सुरक्षा

वित्तीय अनियमितताओं को रोकने और खरीदारों के हितों की रक्षा करने रेरा ने 17 बैंकों को किया...
- Advertisement -

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे।...

सुकमा के नक्सलगढ़ रायगुड़म पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, ग्रामीणों से की सीधी बातचीत

सुकमा। आज़ादी के बाद पहली बार किसी गृहमंत्री ने सुकमा जिले के नक्सल...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!