रायपुर / विभागाध्यक्ष कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में १० बिस्तर अस्पताल, इंद्रावती भवन के सामने कोरोना वैक्सीनेशन शिविर होली के बाद पुनः मंगलवार से प्रारंभ हुआ, जिसमे 76 कर्मचारियों एवम अधिकारियों को वैक्सीन लगाई गई।
संयुक्त मोर्चा के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि इंद्रावती भवन में कार्यरत कर्मचारी – अधिकारी स्वस्फूर्त भारत सरकार के वर्तमान गाइडलाइन के परिपालन में कोरोना वैक्सीन लगा रहे है। विभागाध्यक्ष कार्यालय में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है।अभी तक 37 कर्मचारी प्रभावित हो चुके है।सहकारिता विभाग के एक कर्मचारी राकेश साहू की मौत इस वैश्विक महामारी से हो चुकी है।मोर्चा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर वर्क फ्रॉम होम के अनुसार रोस्टर अनुसार ड्यूटी लगाने की मांग की है।मोर्चा ने इंद्रावती भवन में कोरोना संक्रमण को रोकने नोडल अधिकारी डॉ सी आर प्रसन्ना से पूरे भवन को सेनिटाइज करने एवम पर्याप्त सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है।साथ ही भवन में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग दोहराई है।
इंद्रावती भवन के कर्मचारी – अधिकारी को शिविर में पंजीयन हेतु आधार कार्ड साथ लेकर आने एवम शुगर/बीपी या अन्य बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को चिकित्सक के द्वारा जारी पर्ची साथ लेकर आने को कहा गया है।
शिविर का सफल आयोजन करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल सक्रिय है। उनके मार्गदर्शन में इंद्रावती चिकित्सालय में कार्यरत डॉ रूखमणी टीकाम, दस बिस्तर अस्पताल में पदस्थ डॉ अनुराग साहू , डॉ जयश्री साहू अपनी टीम के साथ शिविर को सफल बनाने सराहनीय योगदान दे रहे है।शिविर में शानदार व्यवस्था को लेकर कर्मचारी काफी संतुष्ट नजर आए।
शिविर में शुगर/बीपी या अन्य बीमारी से पीड़ित शासकीय सेवक मौके पर उपलब्ध चिकित्सक से जांच करा कर प्रमाण पत्र भी ले सकते है।ताकि उन्हें वैक्सीनेशन में कोई असुविधा न हो।शिविर के माध्यम से अब तक 721 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी कमल वर्मा, रामसागर कौसले, डी डी तिग्गा, संतोष वर्मा,सत्येंद्र देवांगन,देवाशीष दास, अनिल मालेकर,भोला प्रसाद पटेल,योगेश निषाद आदि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग एवम व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहे।