आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
कोरिया / पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि कांग्रेस जनों के द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाई गई।
स्थानीय विश्राम गृह में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के द्वारा संयुक्त रूप से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई l स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में शपथ ली गई। विधायक गुलाब कमरो एवं विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ के कोरोना वारियर्स डॉक्टर, एनएचआरएम के अधिकारी कर्मचारी, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी, शिक्षक एवं कोरोना जांच सेंटर में पदस्थ टीम को श्रीफल, पेन, फल, सेनेटाईजर व मॉस्क प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को फल का वितरण किया गया।
इसी तरह कोविड केयर सेंटर आमा खेरवा मनेंद्रगढ़ के समस्त कोरोना वॉरियर्स डॉक्टरों व स्टाफ नर्सों व अन्य स्टाफ को श्रीफल, मास्क, फल, पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत विधायक द्बय एवं समस्त कांग्रेस जन काष्टागार स्थित अंतर्राज्यीय कोविड जांच बेरियर में पदस्थ कर्मचारियों को सेनिटाइजर, मास्क, श्रीफल, पेन व फल देकर सम्मानित किया! छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र स्थित घुटरीटोला चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों सहित पुलिस विभाग के कोरोना वॉरियर्स एसडीओपी मनेंद्रगढ़, नगर निरीक्षक एवं मनेंद्रगढ़ थाना में पदस्थ समस्त पुलिसकर्मियों अधिकारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिन लोगों ने इस कोरोना काल के महासंकट काल में अपनी जान संकट में डाल कर लोगों की जान बचाने का काम किया है और कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया गया! श्री कमरों में बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाई गई तथा कांग्रेस जनों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा आतंकवाद विरोध का शपथ ली गई।
इस अवसर पर स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग के समस्त कोरोना वरियर्स कर्मचारी अधिकारियों सहित अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों जिन्होंने कोरोना के संकट काल में अपने को संकट में डाल कर काम कर लोगों की जान बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है और निभा रहे हैं उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर सम्मानित किया गया है ! कांग्रेस के द्वारा हमारा बूथ कोरोना मुक्त नारा भी जारी किया गया है।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री राम नरेश पटेल सहित अन्य कांग्रेसी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।