कोरिया / कोविड-19 टीकाकरण करने ड्यूटी में जा रही नर्श से विवाद करने की शिकायत पर आरोपी को खडगवां पुलिस ने भेजा जेल।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया(नर्श) सूरज कुंवर पिता बंश कुमार सिंह दिनांक 21.05.2021 को सुबह करीब 10:00 बजे उप श्वास्थ्य केन्द्र बेलबहरा के ग्राम पैनारी कोविड-19 टीकाकरण ड्यटी हेतु जा रही थी कि सुरेश कुमार पिता बैजनाथ ग्राम पैनारी का उसे टीका लगाने जा रही है, हम लोग टीका नहीं लगवायेंगे बोलकर उसके साथ गन्दी गन्दी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर बाल पकड कर मारपीट कर शासकीय कार्य में व्यवधान किया है। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अप०क० 154 / 21 धारा 294,506,323, 332, 353,186 ता०हि० का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये शासकीय कार्य में बाधा डालकर नर्श से विवाद करने वाले आरोपी सुरेश कुमार पिता बैजनाथ निवासी पैनारी को दिनांक 22.05.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। इस तरह से किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी से अभद्रता करने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि आर. एस. मरावी, आर. जसप्रीत सिंह, धनंजय निषाद, बृजेश काशी, सैनिक विनय श्याम का सराहनीय योगदान रहा।