Advertisement Carousel

नक्सली मुठभेड़ में एक जवान की मौत, एक घायल

रिपोर्ट / बब्बी राय / 09424279014
दंतेवाड़ा / कटेकल्याण थाना क्षेत्र के मारजूम इलाके के धुरवा पारा के पास बुधवार दोपहर हुए नक्सली मुठभेड़ में एक जवान की मौत व एक घायल की जानकारी मिली,
मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी के जवानों को सुबह मारजूम इलाके में सर्चिंग के लिए भेजा गया था। सर्चिंग के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने धुरवापारा के पास जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक चले मुठभेड़ में एक जवान की मौत हो गई वहीं एक जवान घायल हो गया । दोनों जवानों को हेलीकाप्टर से जगलपुर मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है। नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान का नाम श्याम लाल व घायल जवान का नाम राजेश इस्तम बताया गया।

error: Content is protected !!